धनबाद: MBBS फाइनल ईयर के 76 स्टूडेंट हुए पास, BMKU ने एग्जाम की रिजल्ट जारी की
BMKU ने एमबीबीएस एग्जाम की रिजल्ट जारी कर दी है। SNMMCH में फाइनल ईयर के 77 स्टूडेंट ने मेडिकल एग्जाम पास कर ली है। जबकि एकमात्र स्टूडेंट फेल हुआ है।
- एसएनएमएमसीएच को मिलेंगे इंटर्न
धनबाद। BMKU ने एमबीबीएस एग्जाम की रिजल्ट जारी कर दी है। SNMMCH में फाइनल ईयर के 77 स्टूडेंट ने मेडिकल एग्जाम पास कर ली है। जबकि एकमात्र स्टूडेंट फेल हुआ है।
अब शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ( SNMMCH) को जल्द ही 76 इंटर्न डॉक्टर मिलेंगे। मेडिकल कॉलेज अब सभी पास होने वाले स्टूडेंट को झारखंड रजिस्ट्रेशन मेडिकल काउंसिल से रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा। इसके बाद सभी पास होने वाले स्टूडेंट्स हॉस्पीटल में सेवा देने लगेंगे। इसके साथ ही हॉस्पीटल को इंटर्न भी मिल जायेंगे।
इंटर्नशिप के बाद पूरी होगी एमबीबीएस की पढ़ाई
प्रिंसिपल डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल स्टूडेंट को एक साल की इंटर्नशिप आवश्यक होती है। इंटर्नशिप होने के बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया रजिस्ट्रेशन नंबर मुहैया कराता है। इसके बाद मेडिकल की फाइनल पढ़ाई भी पूरी हो जाती है। पिछले वर्ष भी 70 से अधिक स्टूडेंट अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे हैं।
2016 बैच के हैं स्टूडेंट हुए हैं पास
पास होने वाले सभी स्टूडेंट 2016 के बैच के हैं। एमबीबीएस के 2017,18,19 और 20 के स्टूडेंट्स की कोरोना महामारी के कारण मेडिकल कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है। अभी अधिकांश स्टूडेंट अपने घर पर ही रह कर पढ़ाई कर रहे हैं। कॉलेज मैनेजमेंट का कहना है कि स्थिति सामान्य होने के बाद स्टूडेंट को कॉलेज बुलाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए अभी आदेश का इंतजार है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद कॉलेज से सभी स्टूडेंट को घर भेज दिया गया था।