धनबाद :मैनेजर राय के महादेव हार्डकोक भट्ठे से 7944 टन कोयला सीज, गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में FIR

गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के बरवा पूर्व में अवस्थित हार्ड कोक भट्ठे की जांच में प्रशासनिक टीम ने भारी अनियमितता पकड़ी है। स्टॉक पंजी एवं जिला खनन कार्यालय में दाख़िल मंथली रिटर्न में अंकित कोयले की मात्रा एवं वास्तविक मात्रा में काफ़ी भिन्नता मिली है। भट्टा संचालक मैनेजर राय द्वारा राजस्व भुगतान से संबंधित माईनिंग चालान नहीं दिखाया गया।7944 टन कोयले को सीज करहार्ड कोक भट्टा संचालक मैनेजर राय एवं अन्य सभी डायरेक्टर तथा कोयले के ख़रीद बिक्री में संलिप्त अन्य अवैधकर्ताओ के विरुद्ध गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करा दी गई है। 

धनबाद :मैनेजर राय के महादेव हार्डकोक भट्ठे से 7944 टन कोयला सीज, गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में FIR
  • संचालक सहित सभी डायरेक्टर के खिलाफ गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज 
  • बिना इ-चालान के खरीद-बिक्री व रेवन्यू चोरी का आरोप
  • सीज की गयी कोयला कंपनी द्वारा दाखिल अगस्त माह की डिटेल एवं स्टॉक रजिस्टर से अलग
  • पांच माह में बिना इ-चालान के 8008 टन खरीदारी
  • बिना चालान के 21,289 टन कोयला मंगवाया
  • धनबाद में कोयला तस्करी मामले में CID की रिपोर्ट से भी मैनेजर बेनकाब

धनबाद। झारखंड-बंगाल के चर्चित कोल बिजनसमैन मैनेजर राय उर्फ परमेश्वर नाथ राय के गोविंदपुर खड़काबाद बरवा इस्ट स्थित महादेव हार्डकोक भट्ठे में शुक्रवार को स्पेशल टास्क फोर्स ने रेड कर 7944 टन कोयला सीज किया है।इस कोयले की मार्केंट प्राइस चार करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है। डीएमओ अजीत कुमार ने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में मैनेजर राय अन्य डायरेक्टरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है। 

बिना इ-चालान के 8008 टन कोयला की खरीदारी की

एफआइआर में इलिगल तरीके से कोयला की खरीद-बिक्री करने, बिना इ-चालान के 8008 टन कोयला की खरीदारी करने, बिना चालान के 727 गाड़ी कोयला (21289 टन) मंगवाने व रेवन्यू  चोरी करने का आरोप है। 42 पेज में पुलिस में कंपलेन की गयी है। प्रशासनिक टीम ने महादेव हार्ड कोक भट्ठे की जांच में भारी अनियमितता पकड़ी है। स्टॉक पंजी एवं माइनिंग ऑफिस में दाख़िल मंथली रिटर्न में अंकित कोयले की मात्रा एवं वास्तविक मात्रा में काफ़ी भिन्नता मिली है।भट्टा संचालक मैनेजर राय द्वारा रेवन्यू पेमेंट से संबंधित माईनिंग चालान नहीं दिखाया गया।

इलिगल कोल तस्करी के संबंध में मिली जानकारी की गुप्त सूचना के आलोक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ कुमार ताराचंद की अगुवाई में गोविंदपुर अंचल के बरवा पूर्व में अवस्थित हार्ड कोक भट्ठे की जांच की गई। जांच में एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, माइनिंग अफसर अजीत कुमार, सीओ गोविंदपुर, माइनिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार एवं दिलीप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से रेड किया। 

धनबाद: 5.37 करोड़ के इम्पोर्टेड कोकिंग कोल की हेराफेरी मामले में कोलकाता के बिजनसमैन हेमंत गोयल व अनिल गोयल अरेस्ट

जांच के दौरान संचालक परमेश्वर राय उर्फ़ मैनेजर राय मौजूद थे।जांच के क्रम में पाया गया कि भट्ठा संचालक द्वारा स्टॉक पंजी एवं जिला खनन कार्यालय में दाख़िल मंथली रिटर्न में अंकित कोयले की मात्रा एवं वास्तविक मात्रा में काफ़ी भिन्नता है।भट्ठा कैंपस में 15,909 टन के स्थान पर मात्र 7944 टन कोयला पाया गया। इस प्रकार 7962 टन कोयला कम पाया गया। भट्ठा में पाये गये कोयले के परिवहन चलाने की मांग किये जाने पर भट्टा संचालक मैनेजर राय द्वारा राजस्व भुगतान से संबंधित माईनिंग चालान नहीं दिखाया गया। इससे जांच दल को स्पष्ट हुआ कि भट्ठा संचालन में भारी अनियमितता बरती जा रही है। 

मुंबई: ऑटो में महिला से हैवानियत, रेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाल दी रॉड, आरोपी अरेस्ट
जांच दल को स्पष्ट हुआ कि भट्ठा संचालन में खनन राजस्व की भारी क्षति पहुंचाई जा रही है। एडीएम के निर्देश पर तत्काल माइनिंग इंस्पेक्टर सुनिल कुमार, दिलीप कुमार द्वारा स्थल पर उपलब्ध 7944 टन कोयले को सीज करते हुए हार्ड कोक भट्टा संचालक मैनेजर राय एवं अन्य सभी डायरेक्टर तथा कोयले के ख़रीद बिक्री में संलिप्त अन्य अवैधकर्ताओ के विरुद्ध गोविंदपुर थाना में कुल 42 पन्नों की एफआइआर दर्ज करा दी गई है। डीसी संदीप सिंह के आदेश पर रेड की गई।

गोविंदपुर ऑफिसर इंचार्ज बैरंग लौटे, भट्ठे में अंदर जाने की नहीं मिली इंट्री 

महादेव हार्डकोक में स्पेशल टास्क फोर्स की रेड की की सूचना पाकर इंस्पेक्टर सह गोविंदपुर ऑफिसर इंचार्ज उमेश प्रसाद सिंह आनन-फानन में मौक पहुंचे। उन्हें अंदर जाने की इंट्री नहीं मिली। वह लगभग आधा घंटे तक वे हार्डकोक भट्ठे पर ही खड़े रहे लेकिन अंदर से गोट नहीं खोला गया। गार्ड ने इंस्पेक्टर को  कहा कि एसडीएम साहब ने अनुमति नहीं दी है। इसके बाद इंस्पेक्टर गेट से ही बैरेंग वापस लौट गये।