धनबाद: बेटे के गोद कोर्ट पहुंचा 90 साल का विजुअली चैलेंज्ड, बाइज्जत बरी
धनबाद की कोर्ट में मंगलवार को 90 साल का एक विजुअली चैलेंज्ड एक्युज्ड बेटे की गोद में चढ़कर कोर्ट पहुंचा। फस्ट क्लास ज्यूडिशियल मजस्ट्रेट संगीता की कोर्ट ने नौ वर्ष पुराने जमीन विवाद में मारपीट के मामले में फैसला सुनाया। कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में चंडी समेत सभी आरोपितों को बाइज्जत बरी कर दिया।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद की कोर्ट में मंगलवार को 90 साल का एक विजुअली चैलेंज्ड एक्युज्ड बेटे की गोद में चढ़कर कोर्ट पहुंचा। फस्ट क्लास ज्यूडिशियल मजस्ट्रेट संगीता की कोर्ट ने नौ वर्ष पुराने जमीन विवाद में मारपीट के मामले में फैसला सुनाया। कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में चंडी समेत सभी आरोपितों को बाइज्जत बरी कर दिया।
क्या है मामला
मामला गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के कबीरडीह गांव का मामला है। वर्ष 2011 की दो जुलाई को जमीन विवाद को लेकर भुनेश्वर महतो के साथ मारपीट की घटना हुई थी। भुवनेश्वर महतो ने चंडी प्रसाद महतो, हाकिम महतो एवं प्रदीप महतो के खिलाफ मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में कंपलेन केस दर्ज कराया था। नौ वर्ष पुराने मामले में विजुअली चैलेंज्ड चंडी प्रसाद महतो अपने बेटे की गोद में चढ़कर फैसला सुनने के लिए धनबाद कोर्ट पहुंचा।
चंडी प्रसाद महतो डरे-सहमे थे। फस्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट संगीता की कोर्ट ने चारों आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी करने का फैसला सुनाया।सुनने के बाद चंडी प्रसाद महतो ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर भरोसा था। उन्हें आज न्याय मिला।