धनबाद: एसीबी ने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के SI को 50 हजार घुस लेते किया अरेस्ट
एंटी करप्शन विंग (एसीबी) गुरुवार को गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के एसआई मुनेश कुमार तिवारी को 50 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है। कोयले के केस में नाम हटाने के लिए घूस ले रहे थे।
धनबाद। एंटी करप्शन विंग (एसीबी) गुरुवार को गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के एसआई मुनेश कुमार तिवारी को 50 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है। कोयले के केस में नाम हटाने के लिए घूस ले रहे थे। एसीबी घूसखोर एसआइ को अरेस्ट कर ऑफिस लायी है। पूछताछ कर बयान दर्ज कर मेडिकल कराया गया है। कोर्ट में पेशी के बाद एसआइ को जेल भेजा जायेगा।
कोल कारोबारी से केस से नाम हटाने के लिए मांगा था घूस
गोविंदपुर में गणेश पांडेय की अवैध कोयला लदी ट्रक पकड़ी थी। मामले में दर्ज केस के आइओ एसआइ मुनेश कुमार तिवारी हैं। कारोबारी रमेश कुमार पांडे के भाई गणेश पांडेय का नाम केस से हटाने के एवज में एसआइ ने 50 हजार रुपया घूस की मांग की गयी थी। रमेश कुमार पांडे ने एसआइ द्वारा घूस मांगने की कंपलेन धनबाद एसीबी में की गयी। एसीबी की सत्यापन में एसआइ द्वारा घूस मांगने का आरोप सही पाया गया। एसीबी ने मामले में एसआइ के खिलाफ पीसी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की। आज एसीबी टीम ने ने एसआई मुनेश कुमार तिवारी को 50 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ अरेस्टकर लिया।
विभागीय परीक्षा देकर कांस्टेबल से एसआइ बने हैं मुनेश
मूलत: यूपी के रहने वाले मुनेश कुमार तिवारी 2005 में झारखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर बहाली हुई थी। वह एसीबी में बतौर कांस्टेबल पोस्टेड था। तीन साल पहले झारखंड पुलिस की विभागीय सीमित परीक्षा पासकर वह एसआइ बन गया। धनबाद जिला बल में पोस्टिंग हुई। अभी वह गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड था। अभी विभागीय ट्रेनिंग भी पूरी हो नहीं हो पायी है। मुनेश के खिलाफ घुसखोरी की लगातार कंपलेन मिल रही थी। पब्लिक की ओर से भी बराबर मुनेश के खिलाफ कंपलेन की जा रही थी।