धनबाद: कोविड हॉस्पीटल में लगातार हो रहे हंगामा पर डीसी गंभीर, अब कंपलेन मिलने पर अफसर होंगे जवाबदेह
कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है।नये केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना पेसेंट के इलाज के लिए बनाये गये कोविड-19 हॉस्पीटल व डेडिकेटेड कोविड सेंटर में में खाना, गरम पानी सहित अन्य सुविधाओं को लेकर आये दिन हंगामा हो रहा है। डीसी ने इस तरह की कंपलेन को गंभीरता लिया है।
- 11 नये कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है।नये केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना पेसेंट के इलाज के लिए बनाये गये कोविड-19 हॉस्पीटल व डेडिकेटेड कोविड सेंटर में में खाना, गरम पानी सहित अन्य सुविधाओं को लेकर आये दिन हंगामा हो रहा है। डीसी ने इस तरह की कंपलेन को गंभीरता लिया है।
डीसी उमाशंकर सिंह ने सिविल सर्जन सहित सभी कोविड- हॉस्पीटल व डेडिकेटेड कोविड सेंटर के प्रभारी डॉक्टरों को पत्र लिखा है । डीसी ने कहा है, संबंधित हॉस्पीटलल में भोजन,साफ सफाई, पेसेंट का इलाज सहित अन्य सुविधाओं की शिकायत मिलने पर संबंधित प्रभारी को जवाब देना होगा। उन्होंने कहा है कि हॉस्पीटल में बेहतर इंतजाम हो इसके लिए संबंधित प्राधिकारी नजर रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिले में अभी सेंट्रल हॉस्पीटल में कोविड -19 हॉस्पीटल बनाया गया है। पीएमसीएच कैथ लैब, सदर अस्पताल, भूली रीजनल हॉस्पीटल, जोनल ट्रेनिंग रेलवे इंस्टीट्यूट, जामाडोबा टटा हॉस्पीटल और निरसा पॉलिटेक्निक को डेडिकेटेड कोविड सेंटर बनाया गया है। इन हॉस्पीटल में 550 से अधिक बेड हैं। यहां इलाज के लिए एडमिट होने वाले कोरोना पेसेंट लगातार व्यवस्था को लेकर कंपलेन कर रहे हैं। आरोप है कि डॉक्टर तो हॉस्पीटल जाते ही नहीं हैं। पेसेंट को भोजन-पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है।
हर दिन सुबह 10 बजे और शाम पांच बजे बतायें अपडेट
डीसी ने पत्र में कहा है संबंधित कोविड हॉस्पीटल के प्रभारी सुबह 10 बजे और शाम 5 बजे तक अद्यतन जानकारी जिला मुख्यालय को अवगत करायेंगे। हॉस्पीटल में रहने वाले पेसेंट की स्थिति, उनके इलाज के संबंध जानकारी भी अवगत करायेंगे। यदि कोई पेसेंट गंभीर है तो उनकी जांच करते हुए कोविड-19 हॉस्पीटलल में रेफर करेंगे। कोविड-19 हॉस्पीटल में गंभीर पेसेंट को एडमिट कराया जायेगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित पदाधिकारी, डॉक्टर सहित अन्य पर करवाई हो सकती हैं।
पेसेंट को मिला इलेक्ट्रिक जग व गमछा दी गयी
कोविड सेंटर में एडमिट पेसेंट के बीच रविवार को इलेक्ट्रिक जग, गमछा, कोलगेट, ब्रश तेल, कंघी, साबुन सहित अन्य सामग्रियां दी गई। डिस्चार्ज होने वाले पेसेंट को भी प्रोटीन युक्त आहार दी जा रही है।
जिले में 11 नये कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
जिले के धनबाद, झरिया, पुटकी, कलियासोल, एग्यारकुंड ब्लॉक व अंचल एरिया में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद नये कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाये गये हैं। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित किया है। कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
धनबाद ब्लॉक एरिया के सरायढेला बीसीसीएल क्वार्टर नियर एसबीआई एटीएम, धैया प्रीत विहार कॉटेज, पुराना बाजार रोड नियर टैक्सटाइल मार्केट, धैया पाटलिपुत्र शीला आदित्य रेसिडेंसी नियर काली मंदिर रोड, कोचाकुल्ही बी ब्लॉक मोतीलाल होम्स,झरिया में गोलकडीह बांध धौड़ा नियर तिसरा,पूर्वी टुंडी में मैरानवाटांड हरी मंदिर के पास,कलियासोल में आंखद्वारा गोराई टोला हरि मंदिर के सामने,पुटकी अंचल में जटुडीह, लालपुर एवं बड़ा पुटकी।