धनबाद: सदर हॉस्पीटल नोडल अफसर डॉक्टर दंपती, BCCL के एक डायरेक्टर की वाइफ समेत 21 नये कोरोना पॉजिटिव

धनबाद जिले में सोमवार को 21 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या साढ़े पांच सौ पार कर गयी है। हालांकि जिला प्रशासन की बुलेटिन में संक्रमितों की संख्या 520 बतायी गयी है।

धनबाद: सदर हॉस्पीटल नोडल अफसर डॉक्टर दंपती, BCCL के एक डायरेक्टर की वाइफ समेत 21 नये कोरोना पॉजिटिव
  •  निरसा पुलिस स्टेशन का एक महिला पुलिकर्मी भी संक्रमित

धनबाद। देश की कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना की रफ्तार जारी है। जिले में सोमवार को 21 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। जिले में आज कोरोना संक्रमित एक आरपीएफ कांस्टेबल की मौत भी हो गयी है। जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या साढ़े पांच सौ पार कर गयी है। हालांकि जिला प्रशासन की बुलेटिन में संक्रमितों की संख्या 520 बतायी गयी है। कोरोना से जिले में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें कई रिम्स व टीएमएच में इलाज के दौरान मरे हैं। 
जिले में 21 नये कोरोना पेसेंट में सदर हॉस्पीटल के नोडल अफसर डॉक्टर व उनकी डॉक्टर वाइफ, माता-पिता संक्रमित पाये गये हैं। बीसीसीएल के एक डायरेक्टर लेवल के अफसर की वाइफ भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं। निरसा पुलिस स्टेशन की महिला कांस्टेबल व बोकारो सिविल कोर्ट का स्टाफ व पुलिस लाइन के एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिले हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट अब कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान में जुटी है। सभी संक्रमितों को कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। 
असर्फी हॉस्पीटल के महिला स्टाफ के फैमिली के तीन मेंबर संक्रमित पाये गये हैं। महिला के हसबैंड के अलावा 11 और सात साल के दो बच्चे भी संक्रमित मिले है। यह सभी गोंदूडीह के रहने वाले है। फैमिली के 11 मेंबरों की जांच करायी गयी थी जिनमें तीन पॉजिटिव मिले है। बोकारो सिविल कोर्ट का स्टाफ भी गोधर का रहने वाला है।धनबाद में मिले 21 पॉजिटिव में से टाउन एरिया के 11 लोगो हैं। इनमें एक मुरली नगर, पीएमसीएच के समीप के एक,  शमशेर नगर के एक, चीरागोरा शमशान रोड के एक, पुलिस लाइन, बैंक मोड़ के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। खास झरिया, लोदना, झरिया, गोविंदपुर बाजार, निरसा हरियाजाम में एक-एक और निरसा भलजोड़ियां में तीन संक्रमित मिले है.

 पांच नये कंटेनमेंट जोन, कर्फ्यू लगाया गया
कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद डीसीसह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। 

 वार्ड 35 - झरिया, बीसीसीएल क्वाटर, जीपी कंपाउंड, बोर्रागढ़

कंटेनमेंट जोन:उत्तर में बीसीसीएल क्वाटर, दक्षिण में बीसीसीएल क्वाटर, पूरब में खाली जमीन, पश्चिम में बीसीसीएल क्वाटर।

वार्ड 26 - हीरापुर, गीतांजलि अपार्टमेंट, रामतोष बनर्जी रोड, बैंक ऑफ इंडिया के पास 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में परती भूमि, दक्षिण में रास्ता, पूरब में अन्नत नीर भवन, पश्चिम में परती भूमि।

वार्ड 22 - सरायढेला, बापू नगर रोड, आरपीएस पब्लिक स्कूल के पास 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में परती जमीन, दक्षिण में रोड पर था किशन देव प्रसाद के घर के सामने, पूरब में परती जमीन, पश्चिम में परती जमीन।

वार्ड 21 - सीएमआरआई केंपस, क्वाटर नंबर ए/36 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में एस एम एक्का का क्वाटर, दक्षिण में कन्हैया मिश्रा का क्वाटर, पूरब में बी सोरेन का क्वाटर, पश्चिम में सी एम आर आई क्वाटर रोड।

वार्ड 24 - सरायढेला, पांच बंगला रोड, कोयला नगर 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में चंचल गोस्वामी का आवास, दक्षिण में कुमार अनिमेष का आवास, पूरब में परती जमीन, पश्चिम में कोयला नगर बाउंड्री।


धनबाद -27 जुलाई- मेडिकल बुलेटिन

कुल पोजिटिव केस : 520
एक्टिव केस : 113
संक्रमण से ठीक हुए : 393
आउट स्टेशन केस : 05
निधन : 09

स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 1870
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 76
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 346

इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन 

सदर अस्पताल : 20
पीएमसीएच : 18
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 11
कुल : 49

आईसोलेशन : 05

स्वाब सैंपल

पीएमसीएच : 38
सदर अस्पताल : 183
बाघमारा : 83
टुंडी : 00
कुल : 304

एक महिला सहित पांच पेसेंट कोविड 19 हॉस्पीटल से डिस्चार्ज 

कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) से सोमवार को पांच व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। स्वस्थ होने वालों में एक महिला और चार पुरुष शामिल है। इसकी जानकारी देते हुए डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से पांच लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गये। सभी को उनके घर भेज दिया गया है। वे 14 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहेंगे।सोमवार को कोविड-19 अस्पताल में 8 लोगों का सैंपल लिया गया था। जिसमें पांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।