Dhanbad: ACB ने 20 हजार घूस लेते लेते खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को किया अरेस्ट, एक सहयोगी भी पकड़ाया
झारखंड के धनबाद में ACB की टीम ने गुरुवार को 20 हजार घूस लेते खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी व रिटायर हेल्थ सुपरवाइजर को रंगेहाथ अरेस्ट किया है। लाइसेंस रिन्यूअल करनेके एवज में घूस मांगने की शिकायत पर एसीबी की टीम ने के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद और रिटायर हेल्थ सुपरवाइजर रामापति तिवारी को पकड़ा है। हरिहरपुर के रुपेश एसीबी में घूस मांगने की कंपलेन किया था। एसीबी सत्यापन में आरोप सही पया गया। एसीबी ने गुरुवार को घूस लेते खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी व एक अन्य को दबोच लिया।
धनबाद। झारखंड के धनबाद में ACB की टीम ने गुरुवार को 20 हजार घूस लेते खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी व रिटायर हेल्थ सुपरवाइजर को रंगेहाथ अरेस्ट किया है। लाइसेंस रिन्यूअल करनेके एवज में घूस मांगने की शिकायत पर एसीबी की टीम ने के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद और रिटायर हेल्थ सुपरवाइजर रामापति तिवारी को दोनों को हाउसिंग कॉलोनी स्थित ऑपिस से अरेस्ट किया है।
यह भी पढे़ं:Dhanabd: निरसा में बुजुर्ग दंपति से बाइक सवार क्रिमिनलों ने चार लाख झपटा
चनाचूर नमकीन बनाने वाले से मांग रहे थे 80 हजार घूस
एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि जीतपुर गोमो के रहने वाले रूपेश गुप्ता गोमो वेता रोड में एक छोटी सी नमकीन बनाने की कंपनी चलाते हैं। कुछ दिन पहले उनका लाइसेंस एक्सपायर हो गया था। लाइसेंस रिन्यू करने के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन दिया था। इसी संबंध में एक दिन खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद और उनके सहयोगी रामपति उनकी कंपनी पहुंचे। लाइसेंस रिन्यू करने के लिए 80 हजार रुपये की डिमांड की। रूपेश गुप्ता किसी हाल में घूस नहीं देना चाहते थे। इस संबंध में रूपेश ने एक फरवरी को उन्होंने धनबाद एसीबी ऑफिस में लिखित कंपलेन की। एसीबी की जांच में आरोप सही पाया गया।
डीएसपी नितिन खंडेलवाल की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। रूपेश गुप्ता 20 हजार रुपये लेकर खाद सुरक्षा ऑफिस में अफसर अभिषेक आनंद को घूस देने पहुंचे। जैसे ही अभिषेक आनंद और उनके सहयोगी रामपति ने पैसे पकड़े एसीबी ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में हाउसिंग कॉलोनी स्थित खाद सुरक्षा ऑफसर के आवास पर एसीबी टीम ने सर्च किया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के कथित दलाल रमापति तिवारी तोपचांची ब्लॉक के रनटांड़ गांव के निवासी हैं।