धनबाद: बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी डीसी झा की बेटी अनुप्रिया का आरोप, प्रताड़ना के कारण घर छोड़ी, संकेत है स्कूली फ्रैंड

बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी डीसी झा की विवाहिता पुत्री अनुप्रिया ने कहा है कि वह प्रताड़ना से तंग आकर अपना घर छोड़ी है। उसे अपने ससुराल व पिता के धन का कोई लालच नहीं है।

धनबाद: बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी डीसी झा की बेटी अनुप्रिया का आरोप, प्रताड़ना के कारण घर छोड़ी,  संकेत है स्कूली फ्रैंड
  • कहा- मैने ही फोन कर बुलाया था संकेत को बुलाया

धनबाद। बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी डीसी झा की विवाहिता पुत्री अनुप्रिया ने कहा है कि वह प्रताड़ना से तंग आकर अपना घर छोड़ी है। उसे अपने ससुराल व पिता के धन का कोई लालच नहीं है। वह अपने दो बच्चों के साथ सकुन की जिंदगी जीना चाहती है। वह अपने बच्चों व सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगी। 

अब पति के साथ नहीं रहना चाहती

अनुप्रिया ने कहा है कि उसे अपने पिता और पति से कुछ नहीं चाहिए। वह केवल अपने दो बच्चों के साथ रहना चाहती है। उसे पिता या पति के धन दौलत से उसे कोई लोभ नहीं है। वह पति कुणाल व ससुरालवालों की प्रताडऩा के कारण  घर छोड़कर भागी है।अब पति के साथ नहीं रहना चाहती है।
उल्लेखनीय है कि अनुप्रिया ने कोयलांचल चर्चित बीसीसीएल की अउटसोर्सिंग कंपनी नर लालबाबू सिंह,कुंभनाथ सिंह.अपने पिता डीसी झा व हसबैंड कुणाल मिश्रा के खिलाफ, सीएम, डीजीपी और डीआइजी को कंपलेन कर चुकी है। अनुप्रिया ने धनबाद एसएसपी अखिलेश बी बारियर से मुलाकात कर अपनी बात कही है। 
संकेत कृष्णानी और बादल दोस्त, साजिश के तह किया जा रहा है बदनाम

अनुप्रिया ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि संकेत कृष्णनानी तथा बादल गौतम उसके दोस्त हैं। उसने दोनों से फोन कर मदद मांगी थी।  दोनों ने उसकी मदद की है। अनुप्रिया ने कहा कि वह घर या ससुराल से एक रुपया भी लेकर नहीं निकली है। उसके हसबैंड कुणाल ने कोलकाता सिटी पुलिस स्टेशन में संकेत कृष्णानी पर किडनैप का झूठा एफआइआर दर्ज कर उस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। अब वह कोलकाता में कोर्ट में बतायेंगी कि कुणाल द्वारा दर्ज कराई गई एफआइआर गलत है। अनुप्रिया ने कहा कि उसके पिता नहीं चाहते हैं कि वह कुणाल से अलग रहे। लेकिन अब कुणाल के साथ अब रहना मुश्किल है। कुणाल के घरवाले उसे प्रताडि़त करते थे। उसने पिता को कई बार इस बात की जानकारी दी। पिता से मदद नहीं मिली। इसलिए उसने घर छोड़ने  वाला कदम उठाया।

मेरे ही फ्लैट में रहते है हसबैंड व ससुर

अनुप्रिया का कहना है कि उसके हसबैंड कोलकाता के जिस फ्लैट में रहते हैं वह उनके (अनुप्रिया) के नाम से है। उसके ससुर भी जिस फ्लैट में रहते हैं वह फ्लैट भी उसके ही नाम से हैं। अनुप्रिया ने यह भी कहा है कि एक बार उसे पैसे की कमी थी तो उसके पिता ने उसे 40 लाख रुपये दिए थे। वह रुपये भी उसके ससुर ने रख लिया था। वह पिता को पैसा लौटाना चाहती थी, लेकिन ससुर रुपये नहीं देते थे। वह जिस फ्लैट को बेचकर अपने पिता को पैसा लौटाने की सोच रही थी उसमें ससुर खुद रहने लगे।

मैने ही संकेत को फोन कर बुलाया था: अनुप्रिया

बताया जाता है कि अनुप्रिया व संकेत कृष्णानी स्कूल फ्रैंड है। लगभग डेढ़ दशक से दोनों के बीच दोस्ती है। दोनों वर्ष 2004-05 में बैंकमोड़ इलाके में साथ में ट्यूशन पढते थे। संकेत अपने बिजनस को लेकर कोलकाता में ही शिफ्ट कर गया। वहां उसका रेडीमेड का कारोबार है। अनुप्रिया को जब उसका हसबैंड अधिक प्रताडि़त करना लगा तो उसने संकेत को फोन किया और कोलकाता छोड़ देने के लिए कहा। इसके बाद संकेत उसे लेकर धनबाद आ गया। अनुप्रिया के घरवालों को इसकी जानकारी मिल गई और वे उसे ढूढऩे लगे। अनुप्रिया के कहने पर संकेत तथा बादल उसे बनारस ले गये. बनारस से अनुप्रिया दिल्ली चली गई। इसके बाद दिल्ली से ट्रेन पकड़कर वह रांची पहुंची।  डीजीपी के पास घटना की शिकायत की।

एसएसपी से मिलकर लगायी गुहार

अनुप्रिया डीजीपी, डीआइजी के पास कंपलेन कर चुकी है। एक वीक पहले वह धनबाद एसएसपी अनुप्रिया ने एसएसपी अखिलेश बी वारियर से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनायी थी। एसएसपी ने उसे उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। अनुप्रिया ने 22 जुलाई को कोलकाता के डीसीपी को भी फोन बता दी है कि उसका किडनैप नहीं हुआ है।वह खुद अपने दोस्त के साथ कोलकाता से धनबाद आई है।

संकेत के पिता ने डीएसपी के खिलाफ की एसएसपी से कंपलेन

संकेत कृष्णानी के पिता विजय कृष्णानी ने डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार के खिलाफ एसएसपी अखिलेश बी वारियर से लिखित कंपलेन की है। विजय कृष्णानी ने कहा है कि उसका बेटा पिछले तीन वर्षों से कोलकाता में रहकर बिजनस कर रहा है। डीएसपी मुकेश कुमार ने 13 जुलाई को उन्हें बुलवाया। जैसे ही वह डीएसपी के ऑफिस में घुसे कि वे उन्हें झपटा मारने के लिए उठे और गाली गलौज करने लगे। डीएसपी ने उन्हें धमकाया कि उनका बेटा कोलकोता से लड़की लेकर भागा है, हाजिर करो अन्यथा उल्टा टांग कर मारेंगे। दो चार मुकदमा भी दर्ज कर जेल भेज देंगे। जबकिउ उन्हें कुछ भी नहीं मालूम था।

अनुप्रिया की फैमिली ने संकेत पर बरगलाने का आरोप लगाया

अनुप्रिया के परिजनों का कहना है कि उसके ससुरालवालों का इसमें कोई दोष नहीं है। उसकी 10 वर्ष की बच्ची है। तीन वर्ष का एक बेटा है। इतने दिनों में अनुप्रिया ने भी कभी कोई कंपलेन ससुराल वालों की नहीं की है। अनुप्रिया की बड़ी बहन शैली झा का कहना था कि अनुप्रिया को संकेत कृष्णानी व बादल गौतम ने ही बरगलाया है। वह बिना किसी से कोई शिकवा शिकायत यहां से चली गई। परिवार वालों का उससे कोई संपर्क नहीं हो रहा।

डीसी झा की तबीयत खराब

बेटी के घर छोड़ कर चले जाने से बीसीसीएल के रिटायर्ड डीटी डीसी झा की तबीयत बिगड़ गई है। उनकी बड़ी बेटी शैली झा शैली ने अनुप्रिया के आरोपों को नकारते हुए कहा कि डीसी झा पिछले एक साल से धनबाद नहीं गये हैं। ऐसे में एलबी सिंह के साथ उसका पीछा करने, धमकाने समेत उसके तमाम आरोप निराधार हैं। हमें यह भी पता नहीं कि वह कहां है। हमें तो यह भी जानकारी नहीं था कि वह अपने मन से गई है। यह जानकारी थी कि संकेत व बादल उसे ले गये हैं। इसलिए न्यू टाउन पुलिस स्टेशन कोलकाता में दोनों के खिलाफ कंपलेन दर्ज करायी है।