धनबाद: भू-धंसान के बाद गोफ में समाये युवक की इलाज के दौरान मौत, प्रदर्शन, मुआवजा पर सहमति के बाद धरना समाप्त
केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया के गंसाडीह 3 नम्बर में बीसीसीएल के आऊट सोर्सिंग प्रोजेक्ट के किनारे रविवार की सुबह अचानक हुए भू धंसान से बने गोफ में भू-धंसान के बाद गोफ में समाये उमेश पासवान की बीजीएच में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी।
धनबाद। केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया के गंसाडीह 3 नम्बर में बीसीसीएल के आऊट सोर्सिंग प्रोजेक्ट के किनारे रविवार की सुबह अचानक हुए भू धंसान से बने गोफ में भू-धंसान के बाद गोफ में समाये उमेश पासवान की बीजीएच में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी।
असंगठित मजदूर रमेश उर्फ उमेश पासवान की बॉडी के साथ उसकी पत्नी के साथ उसके आश्रित को मुआवजा, नियोजन और उसके तीन बच्चों को डीएवी में नामांकन की मांग को लेकर गोधर 26 नम्बर कोलियरी ऑफिस पर प्रदर्शन कर गेट जाम कर धरना शुरू कर दिया।देर शाम बीसीसीएल मैनेजर नवीन कुमार से वार्ता के बाद सभी मागों पर सहमति बन गई। मृतक के परिजन को चार लाख मुआवजा तत्कल दाहसंस्कार के लिए पचास हजार रुपये और नियोजन एवं मृतक के तीन पुत्रो को डीएवी स्कूल में पढ़ाई लिखाई पर लिखित समझौता बनने के बाद आंदोलन समाप्त किया गया। इसके बाद उमेश पासवान की बॉडी ले जाकर दाह संस्कार किया गया।
धरना में मृतक की आश्रित पत्नी प्रतिमा देवी,मृतक के तीन लड़के अनिकेत कुमार(13वर्ष) राकेश कुमार (10वर्ष) और अंशु कुमार (7वर्ष) भी शामिल थे। गोधर कुसुंडा अलकुसा (एनजीकेसी) कोलियरी के पीओ नवीन कुमार केंदुआडीह पुलिस की उपस्थिति में वार्ता करने पहुंचे। वार्ता के बाद पीओ ने मृतक के एक परिजन को आउटसोर्सिंग में नियोजन व बच्चों को स्थानीय डीएवी में एडमिशन व यथासंभव आर्थिक सहायता करने की बात की। मृतक के दाह संस्कार के लिये तत्काल 50 हजार, आउटसोर्सिंग में नियोजन, मुआवजा चार लाख रुपये व बच्चों को डीएवी में पढ़ाई की व्यवस्था पर सहमति बनी।
वार्ता में असंगठित नेता कामता चौहान, कमलेश सिंह, गोपाल रवानी, रिंकू सिंह, विजय पासवान, अशोक पासवान,अरुण पासवान, राजेश चौहान, केंदुआडीह थानेदार इंस्पेक्टर बिनोद उरांव, सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार, कुंदन कुमार, गौतम कुमार, रवींद्र गुप्ता, एएसआइ श्रीनिवास शर्मा, राजीव कुमार, दिलीप कुमार सिंह, बसंती केरकेट्टा के अलावे अनिल गुप्ता, भगवान राम शामिल थे।वार्ता के बाद एक्स मिनिस्टर मल्लिक, धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष बजेंद्र सिंह भी पहुंचे। पहुंचे पूर्व मंत्री
गंसाडीह 3 नम्बर में बीसीसीएल के आऊट सोर्सिंग प्रोजेक्ट के किनारे रविवार की सुबह अचानक हुए भू धंसान से बने गोफ में शौच के लिए जा रहे उमेश पासवान समा गया था।इस दौरान उधर से गुजर रहे एक बच्चे की नजर गोफ में समाये उमेश पर पड़ी। इसके बाद लोकल लोगों और परिजनों ने गोफ में आग से जले उमेश को तत्काल ईलाज के लिए एसएनएमसीएच हॉस्पीटल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए बीजीएच रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गयी।