धनबाद: अमन सिंह गैंग ने डेको कंपनी के लाइजनिग अफसर से फार्च्यूनर कीमत व दस लाख रुपये रंगदारी मांगी
शूटर अमन सिंह गैंग के छोटू सिंह ने बीसीसीएल की निचितपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनर सह कोल ट्रांसपोर्टर मो. इसराफिल उर्फ लाला से फार्च्यूनर गाड़ी की कीमत व 10 लाख रुपए रंगदारी मांगा है। छोटू ने लाला को फोन कर रंगदारी मांगी है।
- नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी
धनबाद। शूटर अमन सिंह गैंग के छोटू सिंह ने बीसीसीएल की निचितपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनर सह कोल ट्रांसपोर्टर मो. इसराफिल उर्फ लाला से फार्च्यूनर गाड़ी की कीमत व 10 लाख रुपए रंगदारी मांगा है। छोटू ने लाला को फोन कर रंगदारी मांगी है।
कुद को अमन सिंह का भाई बताने वाले छोटु की धमकी से इसराफिल व उसके परिजन भयभीत हैं।उन्होंने ईस्ट बसुरिया ओपी में कंपलेन कर अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई। इसराफिल ने कहा है धमकी से कि मेरा पूरा परिवार भयभीत है। अमन मेरी मर्डर करा सकता है। डीएसपी निशा मुर्मू, ओपी प्रभारी शंकर विश्वकर्मा इसराफिल के घर पहुंचकर छानबीन की है। पीड़ित को सीसीटीवी लगवाने सहित कई निर्देश दिये हैं।
बताया जाता है कि एक जुलाई को दोपहर में मोबाइल नंबर 994409437066 से इसराफिल के मोबाइल नंबर 6299930931 पर काल आया, जिसे उसने रिसीव नहीं किया। फिर उसी नंबर से दूसरा काल आया। इसराफिल ने कॉल रिसीव किया तो कहा गया कि मारना था तुमको लेकिन मारा गया लाला खान। फोन करने वाले अपने को अमन सिंह का भाई छोटू सिंह बताते हुए कहा कि तुमने अपना फाच्र्युनर नहीं दिया। अब तुम फारचुनर का दाम और उसमें 10 लाख और जोड़कर दो। नहीं तो मारा जायेगा। क्या बोलना है बोलो, हम बॉस को बता देंगे। फार्च्यूनर व पैसा नहीं देने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
इसराफिल उर्फ लाला ने कहा कि लगभग दस दिनों से मेरी रेकी की जा रही है। पहले भी मुझे मारने की कोशिश की गई थी। पहले शूटर पकड़ाया था। शूटर पकड़ाने के बाद प्रशासन की तरफ से मुझे सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया गया था। चुनाव के समय गार्ड वापस ले लिया गया। पिछली बार मुझे मारने की साजिश थी। मेरी मर्डर करने के लिए विक्की डोम नामक लड़के ने किसी से सुपारी ली थी। उसके जेल जाने के बाद प्रशासन ने मुझे गार्ड मुहैया कराया था।इसराफिल का कहना है कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि इतना बड़ा माफिया का फोन आयेगा। पहले गैंग आफ वासेपुर के लोगों ने शूटर भेजा था।