धनबाद: बीसीसीएल के साउथ गोबिंदपुर रेलवे साइडिंग में रात को ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत
धर्माबान्ध ओपी एरिया स्थित बीसीसीएल साउथ गोबिंदपुर रेलवे साइडिंग में शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे आर्म्स से लैश रंगदारों ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दिया। फायरिंग के बाद वे लोग आराम से चलते बने।
बीजेपी ने कंपनी के गुंडों पर लगाया आरोप
धनबााद। धर्माबान्ध ओपी एरिया स्थित बीसीसीएल साउथ गोबिंदपुर रेलवे साइडिंग में शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे आर्म्स से लैश रंगदारों ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दिया। फायरिंग के बाद वे लोग आराम से चलते बने। घटना के आधा घंटा के बाद धरमाबांध ओपी प्रभारी पुनीत मिंज, मधुबन थानेदार सोनू चौधरी, सोनारडीह ओपी प्रभारी नीरज झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छआनबीन की। पुलिस ने मौके से तीन खाली कारतूस बरामद किया।
बताया जाता है कि चार बाइक से आठ लोग ट्रांपोर्टिंग कंपनी के ऑफिस रास्ते साइडिंग में पहुंचे थे। हाजिरी घर के समीप रुक कर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से वहां अफरातफरी मच गई। वहां धरना दे रहे पूर्व परिवहन कंपनी के कर्मी और बीसीसीएल के कर्मी जान बचाने के लिये इधर उधर भागे। अफरातफरी मच गई। ट्रांसपोर्टिंग कम्पनी के स्टाफ के साथ भी मारपीट किया गया। घटना के बाद से दहशत का माहौल है।
कोयले की ढुलाई करने वाली मुंडेन कंपनी के स्टाफ नई परिवहन कंपनी की रेल साइडिंग के सामने धरना दे रहे है। कम्पनी द्वारा आचनक बैठा दियेजाने पर धरना दे रहे थे। इन लोगों के साथ गाली-गलौज की गयी। बीजेपी लीडर गौरचंद बाउरी ने कहा कि मुंडेश्वरी कम्पनी द्वारा मजदूर को बैठाया गया है। मजदूर धरना पर बैठे थे।फायरिंग की घटना एक कम्पनी द्वारा यह कराया गया है।यह सब कर दहशत फैलाने का काम किया गया है।पुलिस जल्द इसपर कार्रवाई करे।