Dhanbad: छोटू ओझा व भाजयुमो कृष्णा सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट का FIR, धनसार पुलिस ने छोटू को भेजा जेल
इलिगल कोल कारोबार में वर्चस्व को लेकर अमिताभ सिंह गोली मारने मामले में धनसार पुलिस ने आरोपी छोटू ओझा के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने छोटू के पास से एक कट्टा व तीन गोलियां भी बरामद किया। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद मंगलवार को छोटू ओझा को जेल भेज दिया है।
धनबाद। इलिगल कोल कारोबार में वर्चस्व को लेकर अमिताभ सिंह गोली मारने मामले में धनसार पुलिस ने आरोपी छोटू ओझा के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने छोटू के पास से एक कट्टा व तीन गोलियां भी बरामद किया। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद मंगलवार को छोटू ओझा को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad:टाटा स्टील फाउंडेशन ने दो ब्लॉकों में बांटी 2200 मच्छरदानी
धनबाद पुलिस ने भाजयुमो के मनईटांड़ मंडल अध्यक्ष कृष्णा सिंह के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। कृष्णा के घर से पुलिस ने दो कट्टा व तीन गोलियां बरामद किया है। धनसार पुलिस ने छोटू ओझा और कृष्णा सिंह के खिलाफ कांड संख्या 86/23 धारा 25 (1बी)ए /26/35 एवं आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
धनसार पुलिस ने सोमवार की देर रात छोटू ओझा को न्यू क्वार्टर मैदान से एक कट्टा व तीन गोलियों के साथ अरेस्ट किया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर भाजयुमो लीडर कृष्णा सिंह के घर में रेड कर दो कट्टा व तीन गोलियां बरामद की। हालांकि इस दौरान कृष्णा सिंह भागने में सफल रहा। डीएसपी अरविंद बिन्हा ने धनसार पुलिस स्टेशन पहुंचकर छोटू ओझा से पूछताछ की।
छोटू ओझा के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले
पुलिस इंस्पेक्टर सह धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि छोटू ओझा के खिलाफ मर्डर, रंगदारी, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट के तहत दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह विगत छह फरवरी को वह अमिताभ सिंह को गोली मारकर भाग गया था। छोटू अपने दोस्त कृष्णा सिंह के घर के बाहर न्यू क्वार्टर मैदान में सोमवार की देर रात अपनी कार (JH10R-0680) में बैठकर दारू पी रहा था। मौके पर पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। वहीं एक अन्य वाहन में वहां मौजूद चांदमारी के विपिन व विकास को भी पकड़ा गया। जांच के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।