धनबाद: 45 वर्ष से कम उम्र के एसिंप्टोमेटिक एवं हल्के लक्षण वालें को मिलेगी होम आइसोलेशन की अनुमति

धनबाद जिले में 45 वर्ष से कम उम्र के एसिंप्टोमेटिक तथा कोरोना के हल्के लक्षण वाले पेसेंट को होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए पेसेंट को अपने मोबाइल फोन पर हिम्मत एप डाउनलोड करना होगा। कोविड कंट्रोल रूम से पेसेंट की रेगुलर ट्रैकिंग होगी।

धनबाद: 45 वर्ष से कम उम्र के एसिंप्टोमेटिक एवं हल्के लक्षण वालें को मिलेगी होम आइसोलेशन की अनुमति
  • होम आइसोलेशन की ऑनलाइन समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिया निर्देश
  • गंभीर पेसेंट को नही मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा
  • इंसिडेंट कमांडर प्रतिदिन होम आइसोलेशन में रहने वालों का करे औचक निरीक्षण 
  • हिम्मत एप से करें ट्रैकिंग, टेलीमेडिसिन से परामर्श
  • तीन औद्योगिक इकाइयों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का निर्देश
  •  सदर अस्पताल में शुरू होगी कोविड आइसीयू
  • मेडिकल कॉलेज और सेंट्रल हॉस्पीटल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, हर्ल करेगी मदद
  • निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई के लिए,सरकारी अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के मैनीफोल्ड पर चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

धनबाद। जिले में 45 वर्ष से कम उम्र के एसिंप्टोमेटिक तथा कोरोना के हल्के लक्षण वाले पेसेंट को होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए पेसेंट को अपने मोबाइल फोन पर हिम्मत एप डाउनलोड करना होगा। कोविड कंट्रोल रूम से पेसेंट की रेगुलर ट्रैकिंग होगी।

टेलीमेडिसिन से उन्हें मेडिकल परामर्श भी प्रदान किया जायेगा। सभी इंसिडेंट कमांडर प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र के पेसेंट का औचक निरीक्षण करेंगे। होम आइसोलेशन की शर्तों का उल्लंघन करने वाले मरीजों को तत्काल अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा। कोविड के गंभीर लक्षण वाले पेसेंट को किसी भी परिस्थिति में होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जायेगी।

उपरोक्त निर्देश डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने आज कोविड वार रूम से होम आइसोलेशन को लेकर आयोजित ऑनलाइन समीक्षा बैठक में सभी इंसिडेंट कमांडर एवं एमओआईसी को दिया।डीसी ने कहा कि डेथ रेट को कम करने के उद्देश्य से कोरोना के गंभीर लक्षण वाले पेसेंट को किसी भी परिस्थिति में होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी जायेगी। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि होम आइसोलेशन की शर्तों को पूरा नहीं करने वाले 43 आवेदन रिजेक्ट हुए हैं। इस पर विशेष नजर रखते हुए इन पेसेंट को तुरंत हॉस्पीटल में एडमिट करने का निर्देश दिया।
डीसी ने कहा कि इंसिडेंट कमांडर एवं एमओआईसी गतिशील रहेंगे और होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों पर पैनी निगाह रखेंगे तो मृत्यु दर में कमी आएगी। वे हर दिन मरीज से पूछताछ करे, औचक निरीक्षण करे। जो मरीज होम आइसोलेशन के नियमों की अवहेलना करते हैं उसको गंभीरता से लेकर वैसे मरीजों पर अविलंब एफआइआर दर्ज कराएं। उन्हें अस्पताल में शिफ्ट करें। पेसेंट को पल्स ऑक्सीमीटर, दवाइयां, थर्मोमीटर के साथ मेडिकल किट भी उपलब्ध कराएं।
रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले युवा संक्रमितों को आज से मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा
डीसी ने कहा कि प्रतिदिन धनबाद रेलवे स्टेशन पर देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में यात्री आते हैं।सब यात्रियों की कोविड जांच की जाती है। जांच के क्रम में एसिंप्टोमेटिक तथा कोरोना के हल्के लक्षण वाले युवाओं को होम आइसोलेशन की सुविधा आज से ही प्रदान करें। उनके परिवार के सदस्य के मोबाइल पर हिम्मत एप डाउनलोड कराए। कंट्रोल रूम से स्वीकृति मिलने के बाद मरीज को एंबुलेंस में उनके घर भेजें।
गलत जानकारी देने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीसी ने कहा होम आइसोलेशन के लिए मरीज को अपना पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि की सही जानकारी देनी होगी गलत जानकारी देने वाले मरीजों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।उन्हें सीधे हॉस्पिटल इलाज के लिए एडमिट करा दिया जाए। डीसी ने कंटेनमेंट जोन के निर्माण एवं अवधि समाप्त होने पर उसे समय पर मुक्त करने का भी निर्देश दिया।ऑनलाइन समीक्षा बैठक में डीसी के साथ होम आइसोलेशन के नोडल अफसर रूपेश मिश्रा, डीएमएफटी ऑफिसर शुभम सिंघल भी उपस्थित थे।
सदर अस्पताल पहुंची ऑक्सीजन की पहली खेप

तीन औद्योगिक इकाइयों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का निर्देश,दो दिनों में सदर अस्पताल में शुरू होगी कोविड आइसीयू

धनबाद सदर अस्पताल में कोविड जल्द ही कोविड पेसेंट के इलाज के लिए आइसीयू शुरू हो जायेगा। सदर हॉस्पीटल में शनिवार को ऑक्सीजन सिलिंडर की पहली खेप पहुंच गयी है। डीसीउमा शंकर सिंह ने जिला की तीन औद्योगिक इकाइयों को उनके पास उपलब्ध ऑक्सीजन सिलिंडर को सदर अस्पताल धनबाद को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने जिले के तीन औद्योगिक इकाइयों को उनके पास उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर को सदर अस्पताल धनबाद को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। इस संबंध में डीसी ने कहा कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में वायरस की मारक क्षमता को देखते हुए और लोगों के स्वास्थ्य उपचार के क्रम में उन्हें निर्बाध ऑक्सीजन की उपयोगिता सुनिश्चित कराना आवश्यक है।

उन्होंने कहा जिले में भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग विभिन्न फैब्रिकेटरिंग इकाइयों में औद्योगिक कार्य के लिए किया जा रहा है।जबकि डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर एवं अस्पताल में गंभीर पेसेंट की जान बचाने के लिए आवश्यक है कि उन्हें निर्वाध ऑक्सीजन मिलता रहे। किसी भी प्रकार की जान-माल का नुकसान बचाने के लिए जिला स्तर पर सभी संसाधनों का समय पर उपयोग किया जाना अति आवश्यक है। इसलिए ब्लू फ्लेम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड निरसा,अनूप मेल्येबल्स प्राइवेट लिमिटेड गोविंदपुर तथा हिंदुस्तान मेल्येबल्स एंड फॉरजिंग प्राइवेट लिमिटेड जलान नगर भूली के प्रबंधकों को उनके पास उपलब्ध सभी ऑक्सीजन सिलेंडर को 25 अप्रैल 2021 की शाम 5:00 बजे तक सदर अस्पताल को उपलब्ध करने का आदेश दिया है।डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा है कि शीघ्र ही हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के साथ मिलकर एक ऑक्सीजन प्लांट भी तैयार किया जाएगा। इसलिए लोगों को अनावश्यक रूप से डरने एवं घबराने की जरूरत नहीं है।

गोविंदपुर के जंगलपुर स्थित एशियाटिक गैसेस ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

डीसी ने आज गोविंदपुर के जंगलपुर स्थित एशियाटिक गैसेस नामक ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा कि जिले के सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध और सुचारू आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्प है। प्रशासन ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देने के लिए भी तैयार है।उन्होंने कहा कि आज निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्लांट को प्रदान करेगा। जिले के लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के साथ मिलकर एक ऑक्सीजन प्लांट भी तैयार किया जाएगा। इसलिए लोगों को अनावश्यक रूप से डरने एवं घबराने की जरूरत नहीं है।  निरीक्षण के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री चंदन कुमार, डीएमएफटी के श्री शुभम सिंघल व अन्य लोग भी शामिल थे। बीसीसीएल ने भी सेंट्रल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने क तैयारी शुरू कर दी है।
मेडिकल कॉलेज और सेंट्रल हॉस्पीटल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, हर्ल करेगी मदद
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने आज गोविंदपुर के जंगलपुर स्थित एशियाटिक गैसेस नामक ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा कि जिले के सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध और सुचारू आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्प है। प्रशासन ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देने के लिए भी तैयार है।उन्होंने कहा कि आज निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्लांट को प्रदान करेगा। जिले के लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के साथ मिलकर एक ऑक्सीजन प्लांट भी तैयार किया जायेगा। इसलिए लोगों को अनावश्यक रूप से डरने एवं घबराने की जरूरत नहीं है। निरीक्षण के दौरान एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार, डीएमएफटी के शुभम सिंघल व अन्य लोग भी शामिल थे। बीसीसीएल ने भी सेंट्रल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने क तैयारी शुरू कर दी है।

निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई के लिए,सरकारी अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के मैनीफोल्ड पर चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में मरीजों को निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जिले के एसएनएमएमसीएच कैथ लैब, सेंट्रल अस्पताल एवं सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में चौबीसों घंटे मैनीफोल्ड पर दंडाधिकारी उपलब्ध रहेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने बताया कि सभी सरकारी अस्पताल में स्थित ऑक्सीजन प्लांट की समुचित सुरक्षा व्यवस्था तथा ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए तीन शिफ्ट में मैनीफोल्ड पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।उन्होंने बताया कि अस्पताल के लिए प्रशासनिक व मेडिकल नोडल पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की है। एसएनएमएमसीएच कैथ लैब एवं सदर अस्पताल के लिए एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी रहेंगे। एसएनएमएमसीएच में डॉक्टर यूके ओझा मेडिकल नोडल पदाधिकारी, सेंट्रल अस्पताल में एसडीएम सुरेंद्र कुमार एवं डॉक्टर आरके ठाकुर तथा सदर अस्पताल में डॉक्टर राजकुमार सिंह मेडिकल नोडल अफसर रहेंगे।
मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी अस्पताल में दंडाधिकारी चौबीसों घंटे मैनीफोल्ड पर तैनात रहेंगे। उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर, रिजर्व सिलेंडर, कुल सिलेंडर की उपलब्धता पर सतत नजर बनाये रखेंगे। साथ ही समय पर सिलेंडर की रिफिलिंग, निर्बाध ऑक्सीजन की सप्लाई और किसी भी तरह की समस्या आने पर प्रशासनिक नोडल अफसर के संज्ञान में तत्काल उसे लाना, उनका दायित्व रहेगा।
सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त नर्सिंग छात्राओं को मिलेगी ₹5000 प्रोत्साहन राशि

सदर अस्पताल के द्वितीय वर्ष की अध्ययनरत नर्सिंग छात्राएं, जिनकी प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल में की गई है, को प्रतिमाह ₹5000 प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है। यहां गंभीर व कम लक्षण वाले मरीजों का इलाज किया जायेगा।इस काम में सदर अस्पताल के द्वितीय वर्ष की अध्ययनरत वैसी नर्सिंग छात्राएं, जो सदर अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में योगदान देंगी, उन्हें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने सीएसआर मद से प्रतिमाह ₹5000 प्रोत्साहन राशि के रूप में मानदेय भुगतान करने का निर्णय लिया है।