धनबाद: डीसी की उपस्थिति में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स ने किया डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन, 20 लोग संक्रमण मुक्त हुए

सदर हॉस्पीटल में भी 100 बेड के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर चालू हो गया है।धनबाद में कोरोना पेसेंट के इलाज के लिए बेडों की संख्या 225 से बढ़कर 325 हो गयी है। जिले में आज 20 लोगों ने कोरोना को पराजित किया है।

धनबाद: डीसी की उपस्थिति में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स ने किया डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का उद्घाटन, 20 लोग संक्रमण मुक्त हुए
  • इंटरकॉम, टेलिमेडिसिन, मेल वेंटिलेटर रूम की है सुविधा
  • धनबाद में कोरोना पेसेंट के इलाज के लिए बेडों की संख्या 225 से बढ़कर हुई 325

धनबाद। सदर हॉस्पीटल में भी 100 बेड के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर चालू हो गया है। जिले में आज 20 लोगों ने करोना को पराजित किया है। डीसी उमा शंकर सिंह की उपस्थिति में रविवार को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स, सिविल सर्जन डॉक्टर गोपाल दास, आईडीएसपी के नोडल अफसर डॉ एस एम जफरुल्लाह एवं डॉक्टर राज कुमार ने सदर हॉस्पीटल में नवनिर्मित 100 बेड के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसडीएम राज महेश्वरम भी उपस्थित थे।

उद्घाटन के बाद डीसी ने कहा कि जिस तरह से जिले में पेसेंट की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है उसे ध्यान में रखते हुए हॉस्पीटल की संख्या में भी बढ़ोतरी करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है ।उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के कैम्पस में ही सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस 100 बेड के डेडिकेटिड कॉविड हेल्थ सेंटर की आज शुरुआत की गई है। डीसीने बताया कि इस हॉस्पीटल के हर वार्ड में इंटरकॉम की सुविधा है। यहां टेलिमेडिसिन पद्धति से चिकित्सा उपलब्ध होगी। हॉस्पीटल के मेडिकल स्टाफ पेसेंट के साथ इंटरकॉम के माध्यम से हर एक घंटे के अंतराल पर वार्तालाप कर उनकी तबीयत के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यहां के डॉक्टर भी अपने घर से टेलीकॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेसेंट को परामर्श दे सकेंगे। यहां मेल वेंटिलेटर रूम की सुविधा भी उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि कोविड 19 हॉस्पीटल (सेन्ट्रल हॉस्पीटलल), डेडिकेटिड कॉविड हेल्थ सेंटर (पीएमसीएच), टाटा हॉस्पीटल (जामाडोबा) सदर हॉस्पीटल में इसकी शुरुआत होने से अब जिले में 325 बेड की व्यवस्था हो गई है। तीन-चार दिनों में रिजनस रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली में 100 बेड की व्यवस्था करने की तैयारियां चल रही है। 

कोविड-19 हॉस्पीटल से 17, डीसीएचसी से 11 लोग कोरोना को मात देकर हुए डिस्चार्ज 

 28 व्यक्ति रविवार को कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने वालों में आठ महिला और 20 पुरुष शामिल है। इसकी जानकारी देते हुए डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज देर शाम कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से 17 तथा डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पीएमसीएच से 11 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए। सभी को उनके घर भेज दिया गया है और वे 14 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहेंगे। डीसी ने बताया कि कोविड 19 अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले 17 लोगों में आठ महिला है। स्वस्थ होने वाले पेसेंट में एक 69 वर्षीय बुजुर्ग एवं दो 16 वर्ष के बच्चे भी है।

डीसी ने लोगों से की जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील

डीसी  ने लोगों से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। अति आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने, बाहर निकलते समय मास्क लगाने, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने, नियमित अंतराल पर अपने हाथों को सैनिटाइजर से साफ करने, बारंबार घर से बाहर निकलने की आदत को बदलने, एक बार बाहर निकलने पर दो-तीन दिनों का सामान एक साथ खरीदने, 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं को मेडिकल आवश्यकताओं को छोड़ कर, घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान की गई। कोविड 19 अस्पताल में डॉ बी के राय तथा डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पीएमसीएच में डॉ ओझा ने सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने तथा नियमित रूप से दवाइयां एवं पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।