धनबाद: आजाद नगर और हाउसिंग कॉलोनी फायरिंग मामले का खुलासा, प्रिंस खान के पांच गुर्गे अरेस्ट
धनबाद पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान के इशारे पर डीएमसी कंट्रेक्टर मतलूब आलम के आजाद नगर और PWD कंट्रेक्टर रामनरेश सिंह के हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास पर फायरिंग करने मामला का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मामले में शामिल प्रिंस खान के पांच गुर्गों को अरेस्ट किया है। इनके पास से फायरिंग में प्रयुक्त आर्म्स, बाइक, मोबाइल फोन व 39 हजार रूपये कैश बरामद किये गये हैं।
धनबाद। पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर गैंगस्टर प्रिंस खान के इशारे पर डीएमसी कंट्रेक्टर मतलूब आलम के आजाद नगर और PWD कंट्रेक्टर रामनरेश सिंह के हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास पर फायरिंग करने मामला का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मामले में शामिल प्रिंस खान के पांच गुर्गों को अरेस्ट किया है। इनके पास से फायरिंग में प्रयुक्त आर्म्स, बाइक, मोबाइल फोन व 39 हजार रूपये कैश बरामद किये गये हैं।
एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में उक्त जानकारी दी है। उन्होंने बताया एसपी रिशमा रमेशन और डीएसपी अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर हर बिंदु पर जांच शुरू की गई। जांच में CCTV फुटेज से भी सहयोग मिला।पुलिस की टीम ने 48 घंटे के भीतर दोनों कांड का खुलासा करते हुए घटना में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल, मोबाइल के साथ वह ड्रेस भी बरामद किया है। पुलिस गि्रफ्त में आये आरोपियों में विक्की उर्फ बंटी, सौरभ कुमार सिन्हा, श्याम कुमार पांडेय, शंकर शर्मा व शिवा कुमार का नाम शामिल है। शिवा कुमार ने फायरिंग की थी। बाइक शंकर शर्मा चला रहा था। सौरव सिन्हा व श्याम कुमार पांडेय ने रेकी की थी। विक्की उर्फ बंटी पर आरोप पूरे घटना को प्लान करने का है. जिस मोबाइल नंबर से प्रिंस खान से आरोपी संपर्क में थे, वह भी बरामद कर लिया गया है। इस घटना को अंजाम देने के लिए 50 हजार रूपये दिये गये थे। इसमें से 39 हजार रूपये पुलिस ने जब्त किया है।
एसएसपी संजीव कुमार नेबताया कि 22 मई को बिल्डर मतलूब अंसारी के घर फायरिंग की गई थी। 23 मई को दिन दोपहर हाउसिंग कॉलोनी में कंट्रेक्टर रामनरेश सिंह के घर पर फायरिंग की गई थी। इन दोनों घटनाओं के पीछे मकसद लोगों को डराना -धमकाना था। ताकि वह डर कर रंगदारी का भुगतान कर दें।यह काम प्रिंस खान के लोगों ने ही की थी। एसएसपी ने कहा कि इन क्रिमिनलों को रुपया उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिल गई है। क्रिमिनलों में विक्की लाईजनर की भूमिका में था। वह सीधे प्रिंस खान के संपर्क में था। इसके सबूत भी पुलिस के हाथ लगे है। विक्की उर्फ बंटी जो अपने आप को प्रिंस खान का मेजर बताता है। दोनों की दोस्ती जेल में हुईपुलिस कप्तान ने फिर कहा कि कोई भी क्रिमिनल नहीं बचेगा,सलाखों के पीछे जायेगा ही जायेगा। एसएसपी ने लोगों से अपील की कि अपने घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी जरूर रखें, इससे पुलिस को शुरुआती जांच में मदद मिलती है। क्रिमिनल तक पुलिस को पहुंचने में सहयोग भी मिलता है।