Dhanbad: क्राइम में वृद्धि के खिलाफ BJP MLA राज सिन्हा उतरेंगे रोड पर, दो दिसंबर को निकालेंगे जनाक्रोश यात्रा
कोयला राजधानी धनबाद में क्राइम में बढ़ोतरी व बिजनसमैन से रंगदारी मांगे जाने के खिलाफ बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने मोरचा खोल दिया है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में क्राइम में बढ़ोतरी व बिजनसमैन से रंगदारी मांगे जाने के खिलाफ बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने मोरचा खोल दिया है। बीजेपी एमएलए ने शनिवार को जगजीवन नगर स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर धनबाद में गिरती लॉ एंड ऑर्डर के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: चतरा में पुलिस पर हमले की साजिश विफल, नक्सली जोनल कमांडर बबन भोगता अरेस्ट
राज सिन्हा ने आरोप लगाया कि धनबाद में बढ़ते क्राइम से हर कोई त्रस्त है। बिजनसमैन से लगातार रंगदारी मांगी जा रही है। पिछले दिनों जिस मोटर पार्ट्स बिजनसमैनदीपक अग्रवाल को गोली मारी गई थी।उन्हें पुनः धमकी भरा कॉल आ रहा है। क्रिमिनल चेतावनी देते हुए कह रहा ,इस बार बच गये,अगली बार नहीं बचोगे। हीरापुर में गोल्ड बिजनसमैन को धमकी भरा कॉल आया है।.रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रहीं है। इन सभी मसलों को लेकर वह सड़क पर उतरने जा रहें है।
राज सिन्हा ने कहा कि दो दिसंबर को धनबाद के बैंकमोड़ तेतुलतल्ला मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक जनाक्रोश यात्रा निकालेंगे। इस यात्रा के माध्यम से सरकार और जिला प्रशासन को वे चेतावनी देंगे कि अगर वे क्राइम पर कंट्रोल नहीं पायें तो इस मामले को लेकर धनबाद से राजधानी रांची हेडक्वार्टर तक आंदोलन करेंगे।
एमएलए ने आरोप लगाया कि धनबाद में बढ़ते क्राइम को लेकर सरकार गंभीर नहीं है।..जबकि पुलिस प्रशासन ने दर्जनों क्रिमिनलों को पकड़ने का दावा किया ,कई लोगो को जेल भेजा। बावजूद रंगदारी के धमकी भरा फोन आना जारी है।ये सब कैसे हो रहा है। वे इस मामले को लेकर डीजीपी और सीएम से मिलकर अवगत करायें।इसके पहले भी धनबाद में बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर वह डीजीपी और सीएम से बात कर चुके हैं।अभी भी धनबाद पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है
जिला प्रशासन से बिजनसमैन का भरोसा उठा
राज सिन्हा ने आरोप लगाया कि धनबाद के लोग चुकी हमेशा से बीजेपी को वोट करते हैं इसीलिए यहां के लोगों को चोट पहुंचाई जा रही है। सरकार ध्यान नहीं दे रही है। ऐसा लग रहा है जैसे रंगदारी का कुछ हिस्सा सरकार को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनाक्रोश यात्रा के माध्यम से वे एसपी और डीसी को संदेश देना चाहते हैं कि बीजेपी चुप नहीं रहने वाली है। दो दिसंबर को धनबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा आयोजित जनाक्रोश यात्रा में वे जिला चैंबर सहित सभी व्यवसाईयों से और संगठनों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील कर रहे हैं ,वे आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। बीजेपी इस मामले को लेकर ख़ामोश नहीं रहने वाली वे सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह से मिलकर धनबाद की विधि व्यवस्था से अवगत करायेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनके कार्यकर्ता दीवार लेखन और जगह-जगह प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जोड़ने की अपील कर रहे हैं।
राज सिन्हा ने मीडिया से बातचीत से पहले विधायक राज ने धनबाद विधानसभा के अंतर्गत बीजेपी के सभी मंडल अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के साथ एक महत्त्वपूर्ण बैठक की। बैठक में आदोलन की डेट का एलान किया।