धनबाद: चार दिन से लापता 10 वीं के स्टूडेंट की तालाब में मिली बॉडी, मर्डर की आशंका  

कोयला राजधानी धनबाद के जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया में पिछले चार दिनों से लापता 10 वीं के स्टूडेंट की बॉडी रविवार को तालाब में मिली है। माता-पिता बेटे की मर्डर की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस समय से एक्टिव हो जाती तो उनका बेटा आज जिंदा होता।

धनबाद: चार दिन से लापता 10 वीं के स्टूडेंट की तालाब में मिली बॉडी, मर्डर की आशंका  
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया में पिछले चार दिनों से लापता 10 वीं के स्टूडेंट की बॉडी रविवार को तालाब में मिली है। माता-पिता बेटे की मर्डर की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि अगर पुलिस समय से एक्टिव हो जाती तो उनका बेटा आज जिंदा होता।
 बताया जाता है कि जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के सुंदरनगर के रहने वाले चाय बिक्रेता रमेश साव के पुत्र व स्वत्रंत विद्यालय भागा के 10वीं क्लास के स्टूडेंट अजीत साव पिछले चार दिनों से गायब था। जोड़ापोखर बस्ती रायल स्कूल के निकट के तालाब से रविवार की सुबह पुलिस ने उसका बॉडी बरामद किया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 
ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था अजीत
रूबी देवी ने बताया कि उनका पुत्र अजीत 14 दिसंबर को दोपहर दो बजे घर से झरिया ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था। देर शाम कर जब वह घर नहीं लौटा तो खोजबीन के बाद जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन को इसकी लिखित जानकारी दी थी। अजीत के मोबाइल फोन की पुलिस ने लोकेशन की जांच की तो पता चला कि उसका मोबाइल जामाडोबा में बंद हो गया है। आखिरी बार उसने पुटकी के रहने वाले एक युवक से बात की है। युवक की पुलिस ने तलाश की तो वह फरार था।
पुलिस की कार्यशैली पर उठाये सवाल
मां के अनुसार उसके बेटे की मर्डर की गई है। पुलिस यदि सूचना के बाद एक्टिव होती तो उसके बेटे को बचाया जा सकता था। मां रूबी ने बताया कि स्वत्रंत भागा स्कूल में उसके बेटे को पेंटिंग समेत कई विषयों में जिला लेवल पर पुरस्कार मिल चुका था। रांची में आयोजित पर्यावरण विषय में नाटक प्रस्तुत करने पर भी उसे पुरस्कृत किया गया था।