धनबाद: बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के चार समर्थक समेत 14 लोगों के बॉडीगार्ड क्लोज
बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के चार समर्थकों समेत जिले के 14 लोगों को अस्थायी तौर पर मिले बॉडीगार्ड बुधवार को वापस ले लिये गये हैं।
धनबाद। बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के चार समर्थकों समेत जिले के 14 लोगों को अस्थायी तौर पर मिले बॉडीगार्ड बुधवार को वापस ले लिये गये हैं। जिला पुलिस ने इन लोगों को मिल रही धमकी व संभावित खतरे के मद्देनजर सात जनवरी को अस्थायी तौर पर बॉडीगार्ड दिया था। आरोप लग रहा था कि ढुल्लू महतो के चारों समर्थक के खिलाफ कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जेएमएम नेताओं ने ढुल्ल समर्थकों को बॉडीगार्ड दिये जाने विरोध किया था।
एमएलए के करीबी राजेश गुप्ता, गंगा साव तथा चुनचुन गुप्ता को पुलिस कस्टडी से वारंटी को छुड़ाने से संबंधित कतरास थाना कांड संख्या 120/2013 में कोर्ट से सजा मिल चुकी है। इनलोगों के खिलाफ कई अन्य केस भी दर्ज हैं। अभय सिंह के खिलाफ भी कई केस दर्ज है।
ढुलल्ू के लोगों को बॉडीगार्ड मिलने के खिलाफ मोरचाबंदी हो रही थी। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन निशाने पर था। हलांकि डीसी ने स्पष्ट किया था पुलिस की ओर से अस्थायी तौर पर बॉडीगार्ड दिया गया है।