Dhanbad: बिजनसमैन का अनिश्चितकालीन धनबाद बंद वापस, DC-SSP से वार्ता के बाद चेंबर का फैसला
कोयला राजधानी धनबाद में बिजनसमैन पर हो रहे हमले के विरोध में धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स का अनिश्चितकालीन बंद बुधवार को पहले दिन अभूतपूर्व । जिले के सभी चैंबर के आहवान पर दिन भर सभी दुकानें बंद रहीं। कारोबार पूरी तरह ठप रहा। डीसी और एसएसपी के शाम को चेंबर के पदाधिकारियों की लंबी बैठक के बाद अनिश्चितकालीन बंद वापस ले लिया गया। गुरुवार से जिले के सभी दुकानें पहले की तरह खुलेंगी।
- जिले के सभी दुकानें दिन भर रहीं बंद
- बिजनस पूरी तर ठप रहा
- डीसी व एसएसपी ने किया चैंबर के पदाधिकारियों के साथ बैठक
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बिजनसमैन पर हो रहे हमले के विरोध में धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स का अनिश्चितकालीन बंद बुधवार को पहले दिन अभूतपूर्व । जिले के सभी चैंबर के आहवान पर दिन भर सभी दुकानें बंद रहीं। कारोबार पूरी तरह ठप रहा। डीसी और एसएसपी के शाम को चेंबर के पदाधिकारियों की लंबी बैठक के बाद अनिश्चितकालीन बंद वापस ले लिया गया। गुरुवार से जिले के सभी दुकानें पहले की तरह खुलेंगी।
यह भी पढ़ें:CRPF ने झारखंड गवर्नमेंट से मांगा 11348 .58 करोड़ रुपये बकाया
धनबाद जिला प्रशासन की ओर से व्यवसायियों को सुरक्षा, सुरक्षित माहौल प्रदान करने व अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन धनबाद बंद की घोषणा को वापस ले लिया।@JharkhandCMO @prdjharkhand pic.twitter.com/kFqbsFi4a2
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) November 1, 2023
डीसी व एसएसपी ने बिजनसमैन की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्हें भरोसा दिया कि उनकी सुरक्षा के लिए जिला और पुलिस प्रशासन काम कर रहा है। जल्दी परिणाम निकल जायेंगे.। चैंबर को भरोसा दिया कि सुरक्षा के कुछ नए तरीके अख्तियार किया जा रहे हैं। टाउन में सुरक्षा बढ़ेगी। बैठक में जिला प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन धनबाद बंद की घोषणा को वापस ले लिया।
डीसी ने पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से बिजनसमैन को अवगत कराया गया। पुलिस आगे भी कई मोर्चे पर कार्रवाई करेगी।आनेवाले समय में क्राइम को खत्म करने के लिए काम की जा रही है। बैठक में अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई। जिले में लॉ एंड ऑर्डर को सुदृढ़ बनाने पर कार्रवाई कर रहे हैं। बिजनसमैन के साथ कुछ एसओपी शेयर किया गया है। कहा गया है कि अगर उनके पास कोई जानकारी है, तो उसे प्रशासन के साथ शेयर करें। डीसी ने कहा है कि बिजनसमैन को पर्याप्त सुरक्षा मिले, हम उसकी तैयारी कर रहे हैं। आग्रह पर जिला के लोगों के हित में सभी प्रतिष्ठानों को चालू करने के लिए बिजनसमैन मान गये हैं।
प्रमुख मार्केट व भीड़भाड़ वाले एरिया में पुलिस करेगी पैदल पेट्रोलिंग
डीसी व एसएसपी ने बिजनमसैन के साथ बैठक में उनसे आग्रह किया कि वे बंद वापस ले लें। बैठक में डीसी ने कहा कि बिजनसमैन को जिला प्रशासन एवं पुलिस पर भरोसा रखना चाहिए। पुलिस विभिन्न कांड का उद्बोधन कर क्रिमिनलों को सजा दिला रही है। क्रिमिनल अपना प्रभुत्व बनाए रखने के लिए क्राइम करते हैं। उन्होंने कहा जिला प्रशासन द्वारा संसाधनों को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। क्रिमिनलों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिले के प्रमुख स्थलों पर विशेष फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। जिला प्रशासन और पुलिस जिले के सभी नागरिकों का मित्र है। उनकी पीड़ा में उनके साथ है।
एसएसपी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ायी जायेगी। टाउन में बाइक से पेट्रोलिंग शुरू की जायेगी। पुलिस को वायरलेस, वॉकी-टॉकी व अन्य संसाधनों से लैस किया जायेगा। प्रमुख मार्केट व भीड़भाड़ वाले एरिया में पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग किया जायेगा। एसएसपी ने कहा कि किसी अनजान नंबर से वॉट्सएप के माध्यम से धमकी मिलने पर उस नंबर को ब्लॉक कर वॉट्सएप को रिपोर्ट करें। पुलिस को भी सूचना दें।
बिजनसमैन की हर तरह से करेंगे मदद
एसएसपी संजीव कुमार ने भी कहा कि अगर बिजनसमैन को किसी तरह का डर है, तो वह बिना किसी संकोच के पुलिस से संपर्क करें। अगर कोई धमकी देता है, तो उसके खिलाफ पुलिस में कंपलेन करें। आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कई चेक पोस्ट बनाये हैं, वहां पुलिस को डिप्लॉय किया है। इसकी जानकारी चैंबर के सभी पदाधिकारियों को दी गई। एसएसपी ने कहा कि पुलिस से जो भी सहयोग बिजनसमैन को या आम जनता को चाहिए, वह देनेके लिए तैयार हैं।
क्रिमिनल क्राइम करके भाग नहीं सकता
एसएसपी ने कहा कि आनेवाले दिनों में हम चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक करेंगे। उनकी अगर कोई समस्या होगी, तो हम उसको सुनेंगे और उसका निदान देंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई क्रिमिनल सोचता है कि वह आसानी से यहां क्राइम करेगा, तो ऐसा संभव नहीं है। क्राइम करके कोई बच भी नहीं सकता। क्रिमिनल्स के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे। एसएसपी ने कहा कि अगर किसी बिजनसमैन को लगता हैकि उन्हें खतरा है और उन्हें आर्म्सके लाइसेंस की जरूरत है, तो वे प्रक्रिया के तहत आवेदन करेंगे। उन्हें लाइसेंस दिया जायेगा।
बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, चैंबर की ओर से चेतन गोयनका, राजीव शर्मा, प्रमोद गोयल, जितेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र अरोड़ा, प्रभात सुरोलिया, अजय नारायण लाल, राजेश गुप्ता, कमलेश त्रिवेदी, प्रेम गंगेसरिया, संदीप मुखर्जी, लोकेश अग्रवाल, ललित जगनानी, ललित अग्रवाल सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बिजनसमैन की ऐतिहासिक बंदी, लगभग छह सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित
धनबाद जिले में बढ़ते क्राइम के खिलाफ जिला चेंबर की अनिश्चितकालीन बंदी का सोमवार को बंद ऐतिहासिक रहा। चाय-पान की दुकान से लेकर मॉल व छोटी-बड़ी सभी दुकानों में ताला लटका रहा। बंदी के पहले दिन लगभग 600 करोड़ का बिजनस प्रभावित हुआ। कोयलांचल में वर्ष 2009 में बिहरी लाल चौधरी व राजेश चौथानी मर्डर केस के विरोध में अभूर्तपूर्व बंदी के 14 साल बाद बिजनसमैन में इतना आक्रोश दिखा। बिजनसमैन खुद अपनी-अपनी दुकानें बंद सड़क पर उतरे। टाउन में बाइक जुलूस निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये और विरोध प्रदर्शन किया। बिजनसमैन ने रणधीर वर्मा चौक पर सभा कर पुलिस प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली। सभी ने कहा कि अब आश्वासन नहीं रिजल्ट चाहिए। जब तक क्रिमिनल पकड़े नहीं जाते हैं और प्रशासन की ओर से सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिलता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अनिश्चितकालीन बंदी के पहले दिन धनबाद टाउन के अलावा, कतरास, लोयाबाद, केंदुआ-करकेंद, झरिया, सिंदरी, निरसा, गोविंदपुर, बलियापुर आदि जगहों के मार्केट पूरी तरह बंद रहे।
जिला चेंबर के बंद का जिले के सभी 55 चेंबर समर्थन किया। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन,पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन,धनबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन, धनबाद मोटर डीलर एसोसिएशन, आप्टिकल एसोसिएशन, मारवाड़ी युवा मंच,धनबाद जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ, झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन, धनबाद जिला पुस्तक व्यवसायी संघ व धनबाद सर्राफा व्यवसायी संघ ने भी समर्थन दिया। एक दिन के लिए सभी दवा दुकानें भी बंद रही। चेंबर के अलावा कई संगठनों ने दिया बंद को समर्थन दिया था।
गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने 28 अक्तूबर की शाम बैंक मोड़ में मोटर पार्ट्स बिजनसमैन व कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल को गोली मार दी थी। इससे पहले दीपक को फोन कर रंगदारी मांगी गयी थी. बैंक मोड़ के दर्जनों बिजनसमैन को फोन कर रंगदारी मांगी जा रही है। पैसे नहीं मिलने पर जान मारने की धमकी मिल रही है। कई जगहों पर बामबाजी व फायरिंग की गयी है। पुलिस प्रिंस खान के छह दर्जन से अधिक गुर्गों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। प्रिंस दो साल से फरार चल रहा है। पुलिस ने दीपक अग्रवाल पर फायरिंग मामले में शामिल क्रिमिनलों समेत सात क्रिमिनलों को भी अरेस्ट कर जेल भेज दी है।