धनबाद: नन बैंकिंग कंपनी “केयर विजन” मामले में CBI ने अरूप चटर्जी को जारी किया नोटिस,बढ़ी परेशानी

झारखंड के निजी चैनल के मालिक अरूप चटर्जी की परेशानी कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रही है। धनबाद पुलिस के द्वारा अरूप को अरेस्ट कर जेल भेजे जाने के बाद अब CBI का भी शिकंजा कसने लगी है। नन बैंकिंग कंपनी “केयर विजन” मामले में CBI ने अरूप चटर्जी को नोटिस जारी किया है। 

धनबाद: नन बैंकिंग कंपनी “केयर विजन” मामले में CBI ने अरूप चटर्जी को जारी किया  नोटिस,बढ़ी परेशानी

धनबाद। झारखंड के निजी चैनल के मालिक अरूप चटर्जी की परेशानी कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रही है। धनबाद पुलिस के द्वारा अरूप को अरेस्ट कर जेल भेजे जाने के बाद अब CBI का भी शिकंजा कसने लगी है। नन बैंकिंग कंपनी “केयर विजन” मामले में CBI ने अरूप चटर्जी को नोटिस जारी किया है। 

यह भी पढ़ें: धनबाद: बेल के बाद भी अरूप चटर्जी के जेल से निकलने पर संदेह, पुटकी के केस में पुलिस ने किया रिमांड

धनबाद CBI ने अरूप चटर्जी को भेजे नोटिस में कहा है कि केयर विजन म्यूचुअल बेनिफिट लिमिटेड, केयर विजन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड एग्रोटेक लिमिटेड, केयर ग्रुप ऑफ कंपनीज मामले में उनसे कुछ सवालों का जवाब चाहिए। इसके लिए अरूप चटर्जी को पहले सात जुलाई को CBI ऑफिस में आने के लिए पत्र दिया गया था लेकिन वह नहीं पहुंचे।

सीबीआई ने पुनः एक नोटिस जारी करते हुए 18 जुलाई को अरूप चटर्जी को तलब किया था। सीबीआई के नोटिस में स्पष्ट लिखा हुआ है कि यह मामला “चिट फंड स्केम” से जुड़ा हुआ है। केयर विजन के पार्टनर, डायरेक्टर, ब्रांच मैनेजर भी जांच के दायरे में हैं।