धनबाद:CIL डीटी ने किया BCCL का रिव्यू, कंपनी में कोकिंग कोल का भंडार, वाश कोल से बढ़ेगी इनकम
कोल इंडिया के डीटीशक बी.वीरा रेड्डी मंगलवार को यहां बीसीसीएल हेडक्वार्टर में कंपनी की नेय प्रोजेक्ट व प्लानिंग का रिव्यू किया। बीसीसीएल की एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग में उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के पास कोकिंग कोल का बड़ा भंडार है।
- गुणवत्ता पर ध्यान देने की हिदायत
धनबाद। कोल इंडिया के डीटीशक बी.वीरा रेड्डी मंगलवार को यहां बीसीसीएल हेडक्वार्टर में कंपनी की नेय प्रोजेक्ट व प्लानिंग का रिव्यू किया। बीसीसीएल की एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग में उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के पास कोकिंग कोल का बड़ा भंडार है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: CM हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद को ED का समन, पूछताछ के लिए एक अगस्त को बुलाया
रेड्डी ने कहा कि देश में कोकिंग कोल की मांग को देखते हुए कोल प्रोडक्शन की दिशा में प्लान के साथ काम किया जा रहा है।बीसीसीएल को कोयले के उत्पादन, प्रेषण, वाशरी निर्माण तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। किसी भी हाल में कोयले की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है। इसके लिए जिस भी संसाधन की जरूरत है, उसका पूरा उपयोग करें। जरूरत पड़े तो अतिरिक्त संसाधन लगाएं।
रेड्डी ने बीसीसीएल के सीनीयर ऑफिसर्स के साथ समन्वय बैठक की। कंपनी द्वारा नवनिर्मित मधुबन कोकिंग कोल वाशरी पहुंचकर वहां से संबंधित कार्य की समीक्षा किया। बीसीसीएल अफसरों के साथ आवश्यक विचार विमर्श किया एवं दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक टू क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ओपेन कास्ट माइंस के दौरे के दौरान मौजूद ड्रैगलाइन मशीन के कार्य की जानकारी हासिल की।इधर, वहीं रेड्डी के आगमन पर कोयला नगर गेस्ट हाउस में बीसीसीएल के डीटी संजय कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया।
बैठक में बीसीसीएल डीटी सिंह के अलावा, डीपी पीवीकेआरएम राव, जीएम प्रकाश चंद्र, पीके सिन्हा, एनके भारती, एमएस दूत, नवीन कुमार के साथ क्षेत्रीय कार्यालयों से जीएम व एचओडी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बीसीसीएल डीपी पीवीआरकेएम राव ने कंपनी के विभिन्न योजनाओं से डीटी को अवगत कराते हुए कहा कि परियोजना के विस्थापितों को लेकर कौशल विकास के तहत कई काम किए जा रहे हैं, जिसका लाभ लोगों को हो रहा है। उन्होंने कहा कि कई प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं, जिस पर जल्द निदेशक मंडल में विचार कर उन्हें लागू किया जायेगा।