धनबाद: BCCL ईजे एरिया में मैनेजमेंट व JMS की वार्ता में बवाल, एकलव्य सिंह ने GM पर फेंका पानी का बोतल , धमकाया

बीसीसीएल की ईजे एरिया भौंरा एरिया ऑफिस में मंगलवार को जीएम एसएस दास व एक्स  डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के बीच मजदूर समस्याओं को लेकर वार्ता के दौरान बवाल हो गया।  पहले जीएम व पूर्व डिप्टी मेयर के बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद एकलव्य के समर्थकों ने काफी हंगामा किया। इस दौरान गाली-गलौज व धमकी दिये जाने की भी  चर्चा है।

धनबाद: BCCL ईजे एरिया में मैनेजमेंट व JMS की वार्ता में बवाल, एकलव्य सिंह ने GM पर फेंका पानी का बोतल , धमकाया
  • गाली गलौज करते हुए धमकी देने का आरोप
  • जब तक मेरे बंगले में आकर माफी नहीं मांगोगे तब तक आउटसोर्सिंग बंद रहेगी...

धनबाद। बीसीसीएल की ईजे एरिया भौंरा एरिया ऑफिस में मंगलवार को जीएम एसएस दास व एक्स  डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के बीच मजदूर समस्याओं को लेकर वार्ता के दौरान बवाल हो गया।  पहले जीएम व पूर्व डिप्टी मेयर के बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद एकलव्य के समर्थकों ने काफी हंगामा किया। इस दौरान जीएम को गाली-गलौज व धमकी भी  दी गयी। 

यह भी पढ़ें:धनबाद:CIL डीटी ने किया BCCL का रिव्यू, कंपनी में कोकिंग कोल का भंडार, वाश कोल से बढ़ेगी इनकम

बताया जाता है कि एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह जेएमएम बचचा गुट के पदाधिकारियों के साथ विस्थापितों की समस्याओं पर से वार्ता करने भौंरा जीएम ऑफिस पहुंचे। जीएम ऑफिस के सभागार में चल रही वार्चा के दौरान जेएमएम नेताओं ने भौंरा 12 नंबर के विस्थापितों के मुआवजा व पुनर्वास में विलंब होने का कारण मैनेजमेंट से पूछा। जीएम एसएस दास ने नेताओं से कहा कि 12 नंबर में 27 लोगों ने अभी तक अपना आधार कार्ड जमा नहीं कराया है। इसके कारण फाइल को हेडक्वार्टर कोयला भवन नहीं भेजा जा सका है। आधार कार्ड जमा होते ही मुआवजा भुगतान के लिए संचिका को कोयला भवन भेज देंगे।

जीएम के बात पर जेएमएस नेताओं ने कहा कि जिन लोगों के कागजात जमा हैं, वैसे लोगों की सूची मुआवजा के लिए कोयला भवन भेजी जाए। लेकिन जीएम ने इससे इन्कार किया। कहा कि सूची एक साथ हेडक्वार्टर भेजेंगे। जीएम के अनुसार इसके बाद पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह आग बबूला हो गयेए। गाली-गलौज कर अभद्र भाषा बोलने लगे। एकलव्य ने पानी का बोतल जीएम पर फेंक दिया। इसके बाद जूस से भरा ग्लास सभागार में लगे 48 इंच की एलसीडी पर फेंका। इससे उसमें स्क्रेच आ गया। जाते-जाते एकलव्य ने धमकी दी कि जब तक मेरे बंगले में आकर माफी नहीं मांगोगे तब तक ईजे एरिया के सभी आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट बंद रहेगी।

वार्ता में जीएम के साथ हुई घटना के बाद से बीसीसीएल ऑफिसर्स में काफी रोष है। वार्ता में एजीएम एस चटर्जी, पीओ पंकज कुमार, एपीएम आशीष मिश्रा, सोनू कुमार, रामचंद्र पासवान जेएमएमस में मृणालकांत उर्फ मल्लू सिंह, सुबोध सिंह, पूर्व पार्षद चंदन महतो, हरेंद्र यादव, शिव प्रकाश सिंह, अरविंद पांडेय, शत्रुघ्न सिंह आदि थे। बैठक के बाद एकलव्य के निर्देश पर उनके समर्थकों ने भौंरा साउथ कोलियरी के फ़ोर ए व सुदामडीह एएसपी कोलियरी के फायर जीटीएस आउटसोर्सिंग परियोजना में काम बंद करवा दिया। कोयला डिस्पैच भी ठप कर दिया।

ईजे एरिया भौंरा के सीएम एसएस दास ने कहा है कि 12 नंबर के लोगों को मुआवजा व बसाने के मुद्दे पर वार्ता हो रही थी। नेता पार्ट वाइज विस्थापितों की सूची को मुख्यालय भेजने का दबाव बना रहे थे। इसे मानने से इन्कार किया। तब एकलव्य सिंह ने अमर्यादित भाषा का उपयोग किया। पानी का बोतल व जूस का गिलास मुझ पर फेंका। कुर्सी से उठने को कहा। धमकी दी कि जब तक मेरे बंगले में आकर माफी नहीं मांगोगे, तब तक क्षेत्र की सभी आउटसोर्सिंग परियोजना बंद रहेगी।