Dhanbad: CMPDI अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन

सीएमपीडीआई  क्षेत्रीय संस्थान 2 धनबाद द्वारा CMPDI अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता का आयोजन आठ जनवरी से 10 जनवरी तक जुबली हॉल, कोयला नगर, धनबाद में  किया गया था। 

Dhanbad: CMPDI अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन
एकल विजेता बनी नागपुर की टीम।

धनबाद। सीएमपीडीआई  क्षेत्रीय संस्थान 2 धनबाद द्वारा CMPDI अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता का आयोजन आठ जनवरी से 10 जनवरी तक जुबली हॉल, कोयला नगर, धनबाद में  किया गया था। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: आउटसोर्सिंग कंपनी के डायरेक्टर कुंभनाथ सिंह ने BCCL जीएम को धमकाया 

सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता में CMPDI. के आसनसोल, धनबाद, रांची, नागपुर बिलासपुर, सिंगरौली एवं भुवनेश्वर के टीमें द्वारा भाग लिया। इसमें टीम चैम्पियंशिप की विजेता एवं उपविजेता क्रमश: नागपुर एवं बिलासपुर की टीम हुई। एकल विजेता एवं उपविजेता क्रमश: नागपुर एवं मुख्यालय रांची की टीम हुई।  प्रतियोगिता के सभी विजेता, उपविजेता टीम एवं सभी प्रतिभागियों को संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक एवं विभागाध्यक्षो द्वारा पुरस्कृत कर अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन किया गया।

समापन समारोह मे संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, एसोसिएशन एवं यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। क्षेत्रीय निदेशक के अभिभाषण द्वारा खेल में भाग लेने आये सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया गया। हौसला बढ़ाया गया। सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदशन के लिए धन्यवाद दिया गया। खेल का संचालन धनबाद शतरंज एकाडमी के सचिव मीना सिन्हा एवं संयुक्त सचिव मुकेश कुमार के द्वारा किया गया।