धनबाद: आठ कंटेनमेंट जोन का निर्माण, कर्फ्यू,SNMMCH में फोर स्लोट ट्रू-नाट मशीन, दो एक्सट्रैक्टर भी कराया जायेगा उपलब्ध
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए आठ कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
- एसएनएमएमसीएच में लैब टेक्नीशियन सहित तीन की प्रतिनियुक्ति
- एसएनएमएमसीएच में 20 मई को होगी अनुपपोगी सामग्रियों की नीलामी
धनबाद। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए आठ कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
एसडीएम ने गोकुल धाम अपार्टमेंट नियर कैलाशपुरी अपार्टमेंट सरायढेला, कार्मिक नगर नियर दुर्गा मंदिर में 2, सुमित निवास शांति कॉलोनी नियर एके ठाकुर सरायढेला, बीडीओ ऑफिस कैंपस क्वार्टर, कल्याणी एनक्लेव नारायणपुर पिपराबेडा रोड, एकता अपार्टमेंट नियर बेकार बांध काली मंदिर रोड, शमशान रोड नियर जागृति मंदिर चौरागोड़ा में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
एसएनएमएमसीएच में लैब टेक्नीशियन सहित तीन की प्रतिनियुक्ति,फोर स्लोट ट्रू-नाट मशीन, दो एक्सट्रैक्टर भी कराया जायेगा उपलब्ध
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले अधिक से अधिक मरीजों का सैंपल लेकर ट्रू-नाट एवं आरटी पीसीआर से जांच की जायेगी। इस संबंध में डीसी ने बताया कि अस्पताल में आने वाले सभी पेसेंट का समय पर जांच करना प्राथमिकता में शामिल है। विगत दिनों संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी देखी गई है। ऐसे में यह आवश्यक है कि यहां आने वाले अधिक से अधिक मरीजों का सैंपल कलेक्ट कर इसकी जांच की जाए जिससे संक्रमित मरीजों की सही सही संख्या को क्लिनिकल अप्रूव किया जा सके। इसके लिए अस्पताल में ट्रू-नाट के साथ एक लैब टेक्नीशियन तथा दो एमपीडब्ल्यू को प्रतिनियुक्त किया है। सदर अस्पताल से एक फोर स्लोट ट्रू-नाट मशीन एवं 2 एक्सट्रैक्टर एसएनएमएमसीएच को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
एसएनएमएमसीएच में 20 मई को होगी अनुपपोगी सामग्रियों की नीलामी
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में रद्दी घोषित किए गए टूटे-फूटे अनुपयोगी सामानों की 20 मई को नीलामी की जायेगी। इस संबंध में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार ने बताया कि 20 मई 2021 को दिन के 12:30 बजे से एसएनएमएमसीएच में अनुपयोगी लोहे का खाट, बेड, साइड लॉकर, अलमारी, सलाइन, विभिन्न प्रकार के इंस्ट्रूमेंट्स, अल्मुनियम के बर्तन, कुर्सी, बेंच इत्यादि के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। नीलामी की डाक समाप्त होने के तुरंत बाद आवेदक को पूरी राशि नगद जमा कर सामग्रियों को उठाकर ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि एसएनएमएमसीएच सुपरिटेंडेंट को बिना कोई कारण बताए डाक को किसी भी स्तर पर अस्वीकृत करने का अधिकार होगा।