धनबाद: बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पीटल के स्टाफ ने किया कार्य बहिष्कार, डीसी की पहल पर स्ट्राइक समाप्त
बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पीटल धनबाद में कोविड-19 में कार्य करने वाले स्टाफ ने मैनेजमेंट और कुव्यवस्था से परेशान होकर कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया। हॉस्पीटल में तीनों शिप्ट के स्टाफ ने काम पर जाने से इनकार कर दिया। कोविड हॉस्पीटल के गेट के बहार नर्स और वार्ड बॉय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।हालांकि देर शाम डीसी की पहल पर एसडीएम के व हॉस्पीटल मैनेजमेंट के साथ वार्ता के बाद सभी स्टाफ काम पर लौट आये।
धनबाद। बीसीसीएल सेंट्रल हॉस्पीटल धनबाद में कोविड-19 में कार्य करने वाले स्टाफ ने मैनेजमेंट और कुव्यवस्था से परेशान होकर कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया। हॉस्पीटल में तीनों शिप्ट के स्टाफ ने काम पर जाने से इनकार कर दिया। कोविड हॉस्पीटल के गेट के बहार नर्स और वार्ड बॉय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।हालांकि देर शाम डीसी की पहल पर एसडीएम के व हॉस्पीटल मैनेजमेंट के साथ वार्ता के बाद सभी स्टाफ काम पर लौट आये।
स्टाफ ने ने कहा लंबे समय से मैनेजमेंट के पास लगातार 16 सप्ताह से डिमांड रखने के बाद भी नर्सिंग स्टाफ के लिए उपयुक्त व्यवस्था नहीं की गई है।यहां पर न गर्म पानी की व्यवस्था की गई है न टॉयलेट है और न ही बाथरूम की सफाई हो रही है। हॉस्पिटल में सिक्युरिटी की व्यवस्था भी नहीं है। वेतन संबंधी भी गड़बड़ियां भी हैं। क्वारंटाइन किये गये स्टाफ को उसका पूरा 14 दिन का पेमेंट नहीं हो रहा है। जबकि राज्य सरकार और केंद्र सरकार कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहन राशि दे रही है। मैनेजमेंट को बार-बार आग्रह करने पर भी इसकी सुनवाई नहीं की जा रही है
कोविड 19 अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की स्ट्राइक समाप्त
कोविड 19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में नर्सिंग स्टाफ की स्ट्राइक देर रात समाप्त हो गई। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर स्ट्राइक पर गये नर्सिंग स्टाफ से एसी श्याम नारायण राम तथा एसडीएम राज महेश्वरम ने वार्ता की। वार्ता में कोविड 19 हॉस्पीटल मैनेजमेंट, मुख्य चिकित्सा सेवाएं (सेंट्रेल अस्पताल) पीके सिंह, अशोक मंडल भी शामिल थे। वार्ता के बाद सभी कर्मियों ने स्ट्राइक को समाप्त करने की घोषणा की। सभी तीसरे शिफ्ट की ड्यूटी पर लौट गये।