धनबाद में 17 अगस्त को 67 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या दो हजार पार
जिले में कोरोना का कहर जारी है। कोयला राजधानी में सोमवार को 67 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या दो हजार पार हो गयी है। जिले में आम व या खास कोरोना सबको अपने चपेट में लेने लगा है।
धनबाद। जिले में कोरोना का कहर जारी है। कोयला राजधानी में सोमवार 17 अगस्त को 67 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या दो हजार पार हो गयी है। जिले में आम व या खास कोरोना सबको अपने चपेट में लेने लगा है। कोरोना संक्रमित नावाडीह निवासी 70 साल के बीजेपी लीडर की रिम्स में मौत हो गयी है।
जिले में आज पुलिस लाइन से एक, श्रीरामकुंज कॉलोनी से एक, धैया से एक तेलीपाड़ा सिमलडीह से एक, मकधुम रोड से एक पुराना स्टेशन धनबाद से एक, धनसार पुलिस स्टेशन से दो, रेलवे हॉस्पीटल से दो, हीरापुर से एक नये पेसेंट मिले हैं। सरायढेला से एक, बेडलॉक ग्रीन से एक, नुनुडीह से एक, भेलाटांड़ से एक, चासनाला से एक, सुदामडीह से एक, डिगवाडीह से पांच, जेलगोरा 16 नंबर खपड़ा धौड़ा से एक, जामाडोबा से पांच, रामजानपुर से एक, जयरामपुर आंटा चक्की से एक संक्रमित मिले हैं।
एसीसी कॉलोनी सिंदरी से एक, मुनीडीह सीआइएसएफ कैंप से एक, सीआइएसएफ कुसुंडा से एक,छह नंबर बस्ती सिजुआ से एक, पंजाबी धौड़ा से एक, कनकन चार नंबर से एक, सिजुआ से तीन, रूडी बस्ती से एक, न्यू कॉलोनी पासीटांड़ से एक, आकाशकिनारी से एक, भटमुरना से एक, पोचरी से एक, गोमो से 11, सीआरपीएफ अशोका कैंप से एक, टुंडी से एक, एनपीएस रंगडीह से एक, गोविंदपुर से एक, छोटा जमुआ से एक, कपसारा से एक, नेताजी सुभाष कॉलोनी से एक व एमपीएल निरसा से चार पेसेंट मिले हैं।
जिले में कोरोना संक्रमित 13 सौ से ज्यादा पेसेंट ठीक हो गये हैं। 27 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। लगभग छह सौ एक्टिव केस हैं।