धनबाद: ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार पर डीसी ने की हाई लेवल मीटिंग, बसों व मालवाहक वाहनों का होगा नया रूट
कोयला राजधानी धनबाद में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ कर रोड जाम की समस्या के समाधान के लिए ठोस पहल शुरु हो गयी है। ट्रैफिक मॉनिटरिंग टीम गठित की गयी है।ऑटो का स्टॉपेज तय होंगे। पैसेंजर बस व मालवाहक वाहनों के लिए नया रूट तय किया जायेगा। ट्रैफिक मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा का सहारा लिया जायेगा।
- अनाधिकृत पार्किंग, वेंडिंग जोन, ई-चालान, बस व ऑटो का रूट चार्ट, पार्किंग सहित अन्य मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा
- रोड की मापी कर क्लियर किया जायेगा राइट ऑफ वे
- ऑटो के लिए पार्किंग व पिकअप स्थान किया जाेगा चिह्नित
- ट्रैफिक मॉनिटरिंग टीम का गठन
- ड्रोन से की जायेगी ट्रेफिक व्यवस्था पर निगरानी
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ कर रोड जाम की समस्या के समाधान के लिए ठोस पहल शुरु हो गयी है। ट्रैफिक मॉनिटरिंग टीम गठित की गयी है।ऑटो का स्टॉपेज तय होंगे। पैसेंजर बस व मालवाहक वाहनों के लिए नया रूट तय किया जायेगा। ट्रैफिक मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा का सहारा लिया जायेगा।
समाहरणालय में शुक्रवार को डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में ट्रैफिक समस्या पर हुई हाई लेवल मीटिंग में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से अनाधिकृत पार्किंग, वेंडिंग जोन, ई-चालान, बस तथा ऑटो का रूट चार्ट एवं पार्किंग सहित अनाधिकृत दुकानों इत्यादि के प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। गोल बिल्डिंग चौक से पुलिस लाइन आने वाली सड़क पर अनाधिकृत पार्किंग, स्ट्रीट वेंडर्स एवं कुछ अवैध दुकानों के कारण स्टील गेट और बैंक मोड़ क्षेत्र में निरंतर बनती जाम की समस्या पर चर्चा हुई।
समस्या का निराकरण करने के लिए संबंधित अफसरों को सड़कों की मापी कर राइट ऑफ वे (आरओडब्ल्यू) क्लियर करने, नो पार्किंग जोन बनाने एवं सड़कों पर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया। स्टील गेट से हीरापुर के बीच कई स्थानों पर डिवाइडर के मध्य से लोग वाहनों के साथ सड़क पार कर लेते हैं। जिसका मुख्य कारण कई जगह पर डिवाइडर का टूटा हुआ होना तथा कई जगह पर डिवाइडर की ऊंचाई कम होना है। इस संबंध में डीएसपी ट्रैफिक व डीटीओ को अविलंब व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया गया।
डीसी ने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का मुख्य कारण धनबाद से रांची, जमशेदपुर, बोकारो इत्यादि स्थानों से आवागमन करने वाले बस एवं माल वाहक वाहन है। सुचारू यातायात प्रबंधन के उद्देश्य से ऐसे यात्री बसों एवं मालवाहक वाहनों हेतु नया रूट निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। रांची, जमशेदपुर एवं बोकारो से आवागमन हेतु वाहन करकेन्द, लोयाबाद बाजार, जोगता ब्रिज, तेतुलमारी, शक्ति चौक, विनोद बिहारी चौक, मेमको मोड़, बस स्टैंड के रूट का प्रयोग करेंगे। इस संबंध में डीटीओ को सभी संबंधित एसोसिएशन से अविलंब बैठक कर जिला प्रशासन के निर्णय से अवगत कराने एवं इसका पालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया है। शहर में चल रहे हैं ऑटो के रूट का प्रबंधन भी अत्यंत आवश्यक है। इस हेतु ऑटो एसोसिएशन के साथ दो दौर की बैठक संपन्न हुई है।
बैठक में ऑटो पार्किंग के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर जगह चिन्हित करने एवं पिकअप स्थानों को निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिन यात्री शेडों को अतिक्रमण कर दूसरे कामों में लोगों द्वारा प्रयोग किया जा रहा है उसे अविलंब खाली कराने का निर्देश दिया गया।
डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले की ट्रैफिक व्यवस्था में प्रभावी सुधार करने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ट्रैफिक मॉनिटरिंग टीम का भी गठन किया गया है। जो रियल टाइम ट्रैफिक की स्थिति के अनुरूप कार्य करेगी। साथ ही ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी ट्रैफिक व्यवस्था पर निगरानी रखी जायेगी।बैठक में एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी आर रामकुमार, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉ कुमार ताराचंद, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी,नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, एसी श्याम नारायण राम, डीटीओ ओम प्रकाश यादव, एएसपी मनोज स्वर्गयारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, डीएसपी ट्रैफिक समेत अन्य अफसर उपस्थित थे।