धनबाद: डीसी ने की बीसीसीएल मैनेजमेंट के साथ बैठक,12 अक्टूबर से शुरू होगा पुनर्निर्मित कोविड-19 हॉस्पीटल
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने पुनर्निर्मित कोविड-19 हॉस्पीटल(सेंट्रल हॉस्पीटल) को 12 अक्टूबर से शुरू करने के संबंध में समाहरणालय के सभागार में बीसीसीएल डीपी के साथ बैठक की।
धनबाद। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने पुनर्निर्मित कोविड-19 हॉस्पीटल(सेंट्रल हॉस्पीटल) को 12 अक्टूबर से शुरू करने के संबंध में समाहरणालय के सभागार में बीसीसीएल डीपी के साथ बैठक की।
इस अवसर पर डीसी ने कहा कि लोगों को बेहतरीन और अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए जिस प्रकार से पीएमसीएच के आईसीयू में लोगों का इलाज किया जा रहा है, वैसा ही प्रबंध कोविड-19 हॉस्पीटल में जिला प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा मिलकर किया जायेगा।बैठक के दौरान पुनर्निर्मित कोविड-19 हॉस्पीटल के लिए मेडिकल इक्विपमेंट, मानवबल, चिकित्सा कर्मी, एएनएम, जीएनएम, वार्ड बॉय सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।100 बेड के कोविड-19 हॉस्पीटल में 30 बेड का आधुनिक आइसीयू तैयार किया गया है। इसे शुरू करने के लिए 12 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की गई है।
बैठक में डीसी उमा शंकर सिंह, एसी श्याम नारायण राम, एसी (लॉ एंड ऑर्डर)) चंदन कुमार, एसडीएम सुरेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, बीसीसीएल के डीपी एमवीके राव, सेंट्रल हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ एके गुप्ता, डॉक्टर झूलन मुखर्जी, डीएमएफटी प्रोजेक्ट ऑफिसर नितिन कुमार, शुभम सिंघल, संजय कुमार, फ्रंटलाइन एजेंसी के प्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित थे।