धनबाद में कोरोना के 40 नये पेसेंट मिले, संक्रमितों की संख्या साढ़े छह सौ पार हुई
धनबाद जिले में शुक्रवार को 40 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या साढ़े छह सौ पार पहुंच गयी है।
धनबाद। जिले में शुक्रवार को 40 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या साढ़े छह सौ पार पहुंच गयी है। आज कोविड-19 हॉस्पीटल में एक कोरोना पेसेंट की मौत भी हो गयी है।
जिल में आज में 40 पेसेंट में से 23 धनबाद टाउन एरिया के हैं। आज सुबाला गार्डेन से एक, कुम्हापट्टी से एक, सीसीयू पीएमसीएच से एक, बैंक मोड़ से एक, कार्मिक नगर से एक, पीएसीएच धनबाद से एक, कैथ लैब पीएमसीएच से पांच, मटकुरिया से एक, भूली से एक, शमशेर नगर से एक, पतराकुल्ही से एक, हनुमान मंदिर से एक, नावाडीह से एक, हीरापुर से एक, यूको बैंक से एक व मलमीडीह बालुडीह से एक कोरोना पेसेंट मिले हैं।
रतनपुर पुराना बाजार से तीन, झरिया फैंस कॉलोनी से एक, जोड़ापोखर से एक, सुदामडीह से एक, बलियापुर न्यू कॉलोनी से एक, महुदा पुलिस स्टेशन से एक, कतरास से एक, खास बाघमारा से एक, हरिणा से एक, गोम से तीन नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अब तक 13 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। 437 ठीक हो चुके हैं। अभी एक्टिव केस 177 हैं।
मेडिकल बुलेटिन 31 जुलाई 2020
स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 1568
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 75
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 269
इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन
सदर अस्पताल : 00
पीएमसीएच : 05
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 04
कुल : 09
आईसोलेशन : 04
स्वाब सैंपल
पीएमसीएच : 09
सदर अस्पताल : 203
बाघमारा : 51
टुंडी : 01
कुल : 264
कुल पोजिटिव केस : 633
एक्टिव केस : 177*
कोविड -19 अस्पताल : 80
पीएमसीएच : 97
संक्रमण से ठीक हुए : 437
कोविड -19 अस्पताल : 00
पीएमसीएच : 00
आउट स्टेशन केस : 06
निधन : 13