Bihar Assembly Election 2020:आरजेडी ने सेकेंड फेज के 36 से अधिक कैंडिडेट्स को दिये सिंबल, कई MLA बेटिकट, VIP ने चार टिकट बांटे
बिहार विधानसभा चुनाव में सेकेंड फेज के इलेक्शन के लिए आरजेडी ने अपने तीन दर्जन से अधिक कैंडिडेट को सिंबल दे दिये हैं। थर्ड फेज के कुछ कैंडिडेट को भी सिंबल दिया गया है।
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में सेकेंड फेज के इलेक्शन के लिए आरजेडी ने अपने तीन दर्जन से अधिक कैंडिडेट को सिंबल दे दिये हैं। थर्ड फेज के कुछ कैंडिडेट को भी सिंबल दिया गया है। हालांकि, कोई अधिकृत लिस्ट जारी नहीं की गई है। कई एमएलए के टिकट भी काट दिये गये हैं। रघुनाथपुर सीट पर से शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के चुनाव लड़ने की संभावना है।
हरसिद्धि से एमएलए राजेंद्र कुमार की जगह नागेंद्र राम और केसरिया के डॉ. राजेश कुमार की जगह संतोश कुशवाह को सिंबल मिला है। बरौली से एमएलए नेमतुल्लाह की जगह रियाजुल हक राजू और तरैया के सीटिंग एमएलए मुंद्रिका प्रसाद राय की जगह सिपाहीलाल महतो को उतारा सिंबल दिया गया है।साहेबपुर कमाल सीट एमएलए श्रीनारायण यादव के पुत्र ललन कुमार को टिकट दिया गया है। मनेर से भाई बीरेंदर, कुम्हरार से डॉ. धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी, फतुहा से डॉ. रामानंद यादव को सिंबदल दे दिया गया है।
कल्याणपुर से मनोज यादव, मधुबनी से समीर कुमार महासेठ, दरभंगा ग्रामीण से ललित कुमार यादव, कांटी से मोहम्मद इसराइल मंसूरी, साहेबगंज से रामविचार राय, सिवान से अवध बिहारी चौधरी, एकमा से श्रीकांत, बनियापुर से केदारनाथ सिंह, मढ़ौरा से जितेंदर यादव, गरखा से मुनेश्वर चौधरी, अमनौर से सुनील राय को सिंबल मिला है। हाजीपुर से देवकुमार चौरसिया, उजियारपुर से आलोक मेहता, मोहिउद्दीनपुर से एज्या यादव पार्टी कैंडिडेट बनाये गये हैं। बिहपुर से वर्षा रानी को सिंबल दिया गया है। मधुबन से मदन शाह, रुन्नी सैदपुर से मंगीता देवी, मीनापुर से मुन्ना यादव, साहेबगंज से रामविलास पासवान, बैकुंठपुर से प्रेमशंकर यादव, हथुआ से राजेश कुशवाहा, तरैया से सिपाहीलाल महतो, छपरा से रणधीर सिंह, परसा से छोटेलाल यादव, गोपालपुर से शैलेश कुमार, इस्लामपुर से राकेश रौशन, हिलसा से अतरी मुनि उर्फ शक्ति यादव को सिंबल दे दिया गया है।
थर्ड फेज वालों को भी सिंबल मिला
सरायरंजन से अरविंद कुमार सहनी,गायघाट से निरंजन राय,नरपतगंज से अनिल कुमार यादव, निर्मली से यदुवंश यादव, सुरसंड से अबू दोजाना को फिर टिकट मिला है। बाजपट्टी से मुकेश यादव, ढाका से फैसल रहमान, मोतिहारी से ओमप्रकाश सहनी, नरकटियागंज से डॉ. शमीम अहमद को सिंबल दिया गया है।
वीआइपी ने 11 में से चार कैंडिटेट को दिया पार्टी सिंबल
विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) ने अपने कोटे 11 सीटों में से चार सीटों पर कैंडिडेट को सिंबल दे दिया है। मधुबनी, ब्रह्मपुर, अली नगर और केवटी के कैंडिडेट को सिंबल दिया गया हैं। मधुबनी से पार्टी ने सुमन महासेठ, अली नगर सीट से मिश्री लाल यादव, केवटी से हरि सहनी और ब्रह्मपुर से जयराम चौधरी बिंद को सिंबल दिया गया है। बीजेपी ने सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) को अपने कोटे से 11 सीटें बोचहां, गौडाबौराम, सिमरी बख्तियारपुर, सुगौली, मधुबनी, केवटी, साहेबगंज, बलरामपुर, अलीनगर, बनियापुर और ब्रह्मपुर सीट दी है।