Dhanbad : जनता दरबार में डीसी ने सुनी आमजनों की शिकायत, समस्याओं के निष्पादन हेतु अफसरों को दिए निर्देश
डीसी सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।

धनबाद। डीसी सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।
शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया। तथा जल्द सभी समस्याओं के समाधान हेतु अधाकिरियों को निर्देश दिए गए।@JharkhandCMO pic.twitter.com/xqQOIc5Zdm
— DC Dhanbad (@dc_dhanbad) December 29, 2023
जनता दरबार में कलियासोल अंचल से आये ग्रामवासियों ने डूमुरिया मौजा 197 पंचायत भवन के पीछे फुटबॉल मैदान के निर्माण का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद भी जबरन दखल करने के संबंध में डीसी को एक आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन के पीछे हाल ही में नरेगा के तहत एक फुटबॉल मैदान का कार्य चल रहा था, किसी तकनीकी कारण से नरेगा का कार्य बंद है। उपरोक्त निर्मित योजना के अलावा अवशेष जमीन पर आज दिनांक 26 दिसंबर 2023 को गांव के ही कालू महतो, दिनेश महतो एवं बिरेन महतो द्वारा गेभलिन बनाकर पेड़ तथा घर बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सरकारी जमीन पंचायत में एकमात्र है जिसमें हाई स्कूल बनाने की प्रस्ताव भेजा गया है, जो उच्च विद्यालय गांव में माध्यमिक विद्यालय में चल रहा है। उन्होंने डीसी से मांग करते हुए कहा कि उक्त सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करते हुए फुटबॉल मैदान तथा हाई स्कूल बनाने की कृपा की जाए। इस मामले को डीसी वरुण रंजन ने सीओ कालियासोल को हस्तत्रित करते हुए जांच के निर्देश दिए।
गोपीनाथडीह पंचायत क्षेत्र से आए अरविंद कुमार ने नौकरी का झांसा देकर ठगी के संबंध में डीसी को एक आवेदन सौंपा। आवेदन के माध्यम से उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले झारखंड सरकार द्वारा कोर्ट चपरासी की बहाली आई थी, जिसमें उन्होंने फॉर्म भरा था। 28 नवंबर 2023 को परीक्षा देने के बाद उन्हें फोन कॉल के माध्यम से नौकरी पक्की करने हेतु पैसों की डिमांड की गई थी। जिसके लालच में आकर उन्होंने एक लाख 20 हजार रुपये संबंधित के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। पैसे डालने के बाद कोई खबर नहीं मिलने पर उन्होंने दोबारा फोन किया इसके बाद से उन्हें पैसा वापस नहीं करने एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है। डीसी ने इस मामले को साइबर पुलिस को जांच करते हुए निष्पादन हेतु निर्देशित किया।
जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद से संबंधित आवेदन आये। डीसी ने आये सभी आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अफसरों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अफसरों को निर्देश दिया गया है।