धनबाद: डीसी ने सुनी आमजनों की समस्याएं

डीसी संदीप सिंह ने मंगलवार को ने अपने कार्यालय कक्ष में आमजनों की समस्याएं व शिकायतें सुनी।आमजनों की समस्याओं के समाधान एवं शिकायतों के निष्पादन हेतु को सुनकर उसके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

धनबाद: डीसी ने सुनी आमजनों की समस्याएं

धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने मंगलवार को ने अपने कार्यालय कक्ष में आमजनों की समस्याएं व शिकायतें सुनी।आमजनों की समस्याओं के समाधान एवं शिकायतों के निष्पादन हेतु को सुनकर उसके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया।

धैया की एक महिला ने डीसी को बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान उनके पति का निधन हो गया। रहने खाने का प्रबंध नहीं है तथा बच्चों का स्कूल फीस भी जमा नहीं कर पा रही हूं। उन्होंने बच्चे के स्कूल की फीस जमा करने के लिए उपायुक्त से आर्थिक सहायता मांगी।अपनी समस्या से अवगत कराने आये एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने 2020 में ही अपने जमीन की मापी हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है तथा ऑनलाइन भुगतान भी कर दिया है लेकिन अब तक उनके भूमि की मापी नहीं की गई है। उन्होंने यथाशीघ्र जमीन की मापी कराने का अनुरोध किया।

धनबाद ब्लॉक एक व्यक्ति ने डीसी से कहा कि उनके पुत्र को कैंसर है।आयुष्मान भारत योजना के तहत उन्होंने अब तक अपने पुत्र का इलाज कराया है। परंतु अब आयुष्मान की लिमिट भी समाप्त हो जाने के उपरांत उन्हें इलाज कराने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने डीसी से आर्थिक मदद हेतु अनुरोध किया।इसी क्रम में डीसी से मिलने पहुंचे लोगों ने उपायुक्त को जमीन, पेंशन, मुआवजा, भू अधिग्रहण, चिकित्सा इत्यादि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। डीसी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त सभी शिकायतों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।