धनबाद: डीसी ने की टीकाकरण अभियान की ऑनलाइन समीक्षा,कई अफसरों के विरुद्ध की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई
डीसी उमाशंकर सिंह ने विशेष टीकाकरण अभियान से संबंधित समीक्षा हेतु रविवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स* की ऑनलाइन बैठक की।
- डीआरसीएचओ सहित गोविंदपुर के बीपीएम, बलियापुर के बीडीओ, एमओआईसी एवं बीपीएम की शिलता पकड़ायी
धनबाद। डीसी उमाशंकर सिंह ने विशेष टीकाकरण अभियान से संबंधित समीक्षा हेतु रविवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स* की ऑनलाइन बैठक की। बैठक के दौरान डीसी द्वारा सभी ब्लॉक के बीडीओ, एमओआईसी एवम बीपीएम की टीम से विस्तार से टीकाकरण से संबंधित प्रोटोकॉल के पालन, टीकाकरण अभियान में प्रगति, टीकाकरण केन्द्रों पर बुजुर्गों तथा रोगी व्यक्तियों के लिए बुनियादी सुविधाओं यथा बैठने की व्यवस्था, पेयजल, बिजली, व्हील चेयर इत्यादि की उपलब्धता से सम्बंधित विस्तृत समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि बलियापुर ब्लॉक के 23 पंचायतों में से मात्र एक पंचायत में ही टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। इस कारण वहां टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी पायी गई। डीसी ने इस पर अत्यंत अप्रसन्नता जाहिर करते हुए बलियापुर के बीडीओ, एमओआईसी एवं बीपीएम से स्पष्टीकरण पूछने एवं अगले आदेश तक उनका वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया ।समीक्षा के दौरान बीडीओ गोविंदपुर द्वारा बताया गया कि गोविंदपुर ब्लॉक में कुल 39 पंचायतों के विरुद्ध मात्र तीनपंचायतों में ही सेशन साइट बनाये गये हैं। इस संदर्भ में उन्होंने बताया की ब्लॉक के बीपीएम द्वारा उनसे संपर्क एवं समन्वय स्थापित कियेबिना मात्र तीन पंचायतों में सेशन साइट बनाया गया है। जिसके कारण टीकाकरण की रफ्तार धीमी है। डीसीने इसपर कड़ा असंतोष व्यक्त करते हुए इस परिस्थिति में गोविंदपुर ब्लॉक के बीपीएम का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि डीआरसीएचओ पदाधिकारी द्वारा जिले के कुल पंचायतों के विरुद्ध सेशन साइट प्लान करने तथा सभी केन्द्रों पर टीके की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में लापरवाही बरती गई है। कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण उन्हें 24 घंटे में इस संबंध में स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।डीसी ने बताया कि सभी संबंधित अफसरों से स्पष्ट रूप से बताया गया कि अधिक से अधिक लाभुकों तक पहुचकर उन्हें जागरूक करना तथा उन्हें कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगवाना इस विशेष टीकाकरण का उद्देश्य है। इस हेतु सभी की सुविधा एवं पहुंच के लिए पंचायत स्तर पर केन्द्रों की स्थापना की गई है। इस अभियान के दौरान लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जायेगी। सभी को पूरी गंभीरता से निष्ठापूर्वक इस अभियान को सफल बनाना है।
ऑनलाइन बैठक में सिविल सर्जन डॉ० गोपाल दास, डीआरसीएचओ डॉ० विकास राणा, सभी बीडीओ, सभी एमओआईसी, सभी अंचलाधिकारी, जिला सहिया कोऑर्डिनेटर, सभी प्रखंडों के बीटीटी, बीपीएम एवं डीपीएम सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।
कोरोना के समुचित रोकथाम एवं उचित प्रबंधन हेतु कारगर उपाय करने का दिया गया निर्देश
डीसी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमाशंकर सिंह ने जिला अंतर्गत सभी संस्थानों के विभागाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रधानों को कोरोना प्रबंधन हेतु निर्गत दिशा निर्देशों के आलोक में सतर्कता बरतने एवं अपने-अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।डीसी ने बताया कि विगत दिनों में धनबाद जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसी परिस्थिति में यह आवश्यक है कि कोरोना के समुचित रोकथाम एवं उचित प्रबंधन हेतु सभी कारगर उपाय किए जाए। अतः कोरोना के उचित प्रबंधन के लिए आवश्यक है कि भारत सरकार एवं झारखंड सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों, कोविड केअर केन्द्रों एवं कोविड-19 अस्पतालों के संबंधित पदाधिकारियों तथा जिला अंतर्गत स्थित सभी संस्थानों के विभागाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रधानों को इस संबंध में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।