झारखंड में कोरोना की स्पीड बढ़ी, 110 कोरोना संक्रमित मिले, धनबाद में नौ नये केस की पुष्टि
झारखंड में सोमवार को 110 कोरोना संक्रमित मिले हैं। काफी दिनों बाद इतनी संख्या में नये केस मिले हैं। धनबाद में आज नौ नये कोरोना केस मिले हैं। झारखंड में सोमवार को 69 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे हैं।
रांची। झारखंड में सोमवार को 110 कोरोना संक्रमित मिले हैं। काफी दिनों बाद इतनी संख्या में नये केस मिले हैं। धनबाद में आज नौ नये कोरोना केस मिले हैं।
झारखंड में सोमवार को 69 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे हैं। कोरोना के एक पेसेंट की मौत हुई है। स्टेट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 121371 पहुंच गयी है। इनमें से 119478 ठीकहो चुके हैं। कोरोना से 1097 लोगों की मौत हुई है। अभी 796 एक्टिव केस हैं।
कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। रविवार को 10 व सोमवार नौ नये केस मिले हैं। जिले में आज चार कोरोना पेसेंट ठीक हुए हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 7865 पहुंच गयी है। इनमें 7707 ठीक हुए हैं। 116 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी 42 एक्टिव केस है।
58 रेल पैसेंजर्स की जांच में तीन पॉजिटिव मिले
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेन से आने वाले यात्रियों की ट्रू-नाट से कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज ट्रेन संख्या 03352 धनबाद-एलेप्पी-धनबाद, ट्रेन संख्या 02322 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा से आने वाले 58 यात्रियों की जांच इंसिडेंट कमांडर बंधु कच्छप व एनडीसी अनुज बांडो के नेतृत्व में की गई। 58 पैसेंजर्स की जांच में तीन पैसेंजर पॉजिटिव मिले।
70 केन्द्रों पर चलाया गया विशेष टीकाकरण अभियान, 5520 वरिष्ठ नागरिकों सहित 6719 लाभुकों ने लगवाया टीका
जिले में विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान आज 70 केंद्रों पर 6719 लोगों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाया गया। इस संबंध में डीसी ने बताया कि जिले में राज्य सरकार के निदेशानुसार विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान नियमित केन्द्रों के अलावा पंचायत स्तर पर टीकाकरण केन्द्रों की स्थापना कर लाभुकों को टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज माननीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कुल 70 टीकाकरण केंद्रों पर 5520 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 से 59 आयुवर्ग के 383 रोगी व्यक्तियों सहित कुल 6719 व्यक्तियों को टीका लगाया गया।
अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुच लगवाएं टीका
डीसी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के रोगी व्यक्तियों से अपील किया है कि सभी की सुविधा हेतु विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान पंचायत स्तर पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। सभी केन्द्रों पर पंजीकरण इत्यादि की व्यवस्था की गई है। अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर वैध पहचान पत्र के साथ जाएं तथा कोविड-19 प्रतिरोधी टीका अवश्य लगवाएं। जिला प्रशासन द्वारा सभी चिन्हित टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निशुल्क टीका लगाया जा रहा है।
एमएलए फूलचंद मंडल ने लगवाया टीका
सिंदरी के एक्स एमएलए फूलचंद मंडल ने अपनी पत्नी जमुना देवी के साथ सनराईज अस्पताल बरवाअड्डा में कोरोना टीके की पहली डोज ली। टीका लेने के बाद उन्होंने कहा की हम दोनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। मैं और मेरी पत्नी सहज महसूस कर रहे हैं।