धनबाद: स्टेशन रोड के दुकानदारों को डीएमसी ने पढ़ाया सफाई का पाठ
धनबाद टाउन के स्टेशन रोड स्थित होटलों तथा फल दुकानों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी को गंभीरता से लेते हुए डीएमसी ने शुक्रवार को दल-बल के साथ धावा बोला। फूड सेफ्टी ऑफिसर के नेतृत्व में फल दुकानों द्वारा सड़क पर फैलाये जा रहे हैं गंदगी को गंभीरता से लेते हुए सख्त हिदायत दिया।
धनबाद। टाउन के स्टेशन रोड स्थित होटलों तथा फल दुकानों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी को गंभीरता से लेते हुए डीएमसी ने शुक्रवार को दल-बल के साथ धावा बोला। फूड सेफ्टी ऑफिसर के नेतृत्व में फल दुकानों द्वारा सड़क पर फैलाये जा रहे हैं गंदगी को गंभीरता से लेते हुए सख्त हिदायत दिया।
डीएमसी अफसरों ने बताया कि शहर में साफ सफाई तथा यूजर चार्ज वसूली को लेकर विभाग गंभीर है। जिस भी दुकानदार को गंदगी फैलाते पाया जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही जुर्माना भी वसूला जायेगा। डीएमसी अफसरों ने फल विक्रेताओं को उनके द्वारा फैलाई गई गंदगी को एक जगह इकट्ठा कराया गया और भविष्य में दुबारा गंदगी न फैलाने की हिदायत दी गयी।
डीएमसी की टीम ने स्टेशन रोड के ही कई होटलों में दबिश देते हुए कस्टमर्स को परोसे जाने वाले भोजन की भी जांच की। डीएमसी अफसर भारत हिंदू होटल में काफी खराब गुणवत्ता के बासी व सड़े हुए भोजन को देखकर आक्रोशित हो गये। उन्होंने होटल प्रबंधक को सारे खराब खाना फेंकने का निर्देश दिया।
डीएंमसी के फूड सेफ्टी ऑफिसर अनिल कुमार ने बताया कि भविष्य में भी विभाग द्वारा अभियान जारी रखा जायेगा। दुकानदारों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जायेगा। कॉरपोरेशन द्वारा निर्देशित एहतियातों का पालन नहीं करने पर दोषी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जायेगा।