धनबाद: डीटीओ ने ओवर हाइट बिचाली गाड़ी से वसूला फाइन, आंदोलन पर उतरे व्यवसायी, चारा आपूर्ति ठप होने से पशुपालक परेशान
कोयला राजधानी के चारा व्यवसायी डीटीओ ऑफिस में अफसर व स्टाफ की मनमानी, जुर्माना और वसूली से परेशान है। परेसान होकर धनबाद जिले में चारा की आपूर्ति ठप कर दी है। व्यवसाइयों ने मंगलवार को गांधी सेवा सदन के सामने प्रदर्शन दिया।
- डीटीओ की मनमानी जुर्माना और वसूली कराया अवगत
धनबाद। कोयला राजधानी के चारा व्यवसायी डीटीओ ऑफिस में अफसर व स्टाफ की मनमानी, जुर्माना और वसूली से परेशान है। परेसान होकर धनबाद जिले में चारा की आपूर्ति ठप कर दी है। व्यवसाइयों ने मंगलवार को गांधी सेवा सदन के सामने प्रदर्शन दिया। चारा व्यवसायियों के आंदोलन से पशुपालक भी परेशान हैं। उन्हें पशुओं के लिए चारा नहीं मिल पा रहा है।
पिछले दो दो दिनों से पश्चिम बंगाल के बर्दवान से चारा की एक भी गाड़ी धनबाद, गिरिडीह तथा हजारीबाग नहीं गई है। धनबाद के लगभग ढाई सौ मवेशी चारा व्यापारी आरपार आंदोलन के मूड में आ गये हैं। चारा व्यापारियों ने इस संबंध में बैठक की। इसके बाद गांधी सेवा सदन के पास प्रदर्शन किया। पशु चारा व्यवसायियों ने डीसी को भी ज्ञापन सौंपा है।
बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व डीटीओ ने बंगाल और धनबाद के ओवर हाइट होने के कारण बिचाली लोड तीन गाड़ियों को पकड़ा था। इन वाहनों से ओवरलोडिंग के आरोप में एक लाख से अधिक फाइन वसूले गये। इसके बाद से ही बंगाल चारा गाड़ी लेकर आने वाले नहीं आ रहे हैं। इस कारण से धनबाद में मवेशी चारा सप्लाई पूरी तरह बंद हो चुकी है। यहां मवेशियों के दो टाइम भोजन की परेशानी शुरू हो गई है।प्रदर्शन के बाद चारा व्यवसायियों ने जिला बिचाली व्यापर संघ के बैनर तले डीसी को ज्ञापन देकर पुआल की लोडिंग हाइट बढ़ाने की अनुमति देने की मांग की। संघ के ने बताया की ट्रासपोर्ट डिपार्टमेंट बिचाली लदी लोडिंग गाड़ियों से फाइन वसूल रहा है। बिचाली का व्यापर हाइट लोडिंग में नहीं होने के कारण मनमानी की जा रही है।