धनबाद:10 अगस्त से पासपोर्ट फोटो आठ कॉपी की प्राइस में 10 रु की वृद्धि करने का निर्णय, फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन कै फैसला
नबाद डिस्ट्रिक फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन लगभग 17 वर्षौं बाद अपनी सर्विस फी में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। पासपोर्ट साइज फोटो (8 कॉपी) का प्राइस 50 रु से बढ़ाकर 60 रु कर दिया गया है। कस्टमर्स को आगामी 10 अगस्त से नई रेट पर को फोटो उपलब्ध होगा।
धनबाद। धनबाद डिस्ट्रिक फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन लगभग 17 वर्षौं बाद अपनी सर्विस फी में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। पासपोर्ट साइज फोटो (8 कॉपी) का प्राइस 50 रु से बढ़ाकर 60 रु कर दिया गया है। कस्टमर्स को आगामी 10 अगस्त से नई रेट पर को फोटो उपलब्ध होगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि समय के साथ बढ़ती महंगाई और स्टूडियो सम्बंधी चीजों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण एसोसिएशन भी अपना सेवा शुल्क बढ़ाने के लिए विवश है।सभी तरह के व्यवसाय में हर वस्तु तथा सेवाओ में साल दर साल मूल्य वृद्धि की गई है।स्टूडियो फोटोग्राफी सेवा ही एक व्यापार ऐसा था जिसका दर सत्रह सालो में एक ही रहा। आज बढ़ते दुकान का किराया,बिजली बिल , कर्मचारियों का वेतन ,ट्रांसपोर्ट खर्च उपकरणों की कीमत बढ़ गई है।
एसोसिएशन के सचिव मनीष साह, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार, मीडिया प्रभारी रिपुदमन झा, चंदन पाल आदि ने भी बताया 17 सालों तक एक ही प्राइस रहा। पहले 50 रुपये में पासपोर्ट फोटो दे रहे थे जिसकी संख्या पहले तीन थी फिर चार, पांच और उसके बाद आठ कॉपी हुई पर प्राइस वही रहा। अब यह वृद्धि करना जरूरी हो गया है।
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे का आयोजन
सुनील कुमार सिंह ने बताया प्रत्येक साल की भांति इस साल भी एसोसिएशन ने 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर कंपटीटीशन कराने जा रही है। कोविड़ 19 के कारण इस बार यह कंपीटीशन ऑनलाइन होगी। यह कार्यक्रम ओपन टू ऑल है। इसमें प्रेस फोटोग्राफर्स के साथ साथ फोटोग्राफी लाइन से जुड़े सभी इछुक लोग पार्टिसिपेट कर सकते है।
कोविड़ 19 थीम
सुनील कुमार सिंह ने बताया प्रतियोगिता को चार श्रेणी में बांटा गया है। जिसमे वेडिंग, जर्नलिज्म, नेचर, मोबाइल क्लिक के अलावे कोविड़ 19 को शामिल किया गया है। इस कोरोना काल मे कोरोना के इम्पेक्ट हो कोरोना से जुड़े फोटोग्राफ्स को कोविड़ 19 की श्रेणी में कलेक्ट किया जाएगा।
फोटो भेजने की लास्ट डेट 17 अगस्त
उन्होंने बताया प्रतिभागी अपने फोटोग्राफ एसोसिएशन द्वारा जारी वेबसाइट पर भेजेंगे। फ़ोटो भेजने की अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित है।
जज करेंगे प्रतिभागियों के द्वारा भेजे गए फ़ोटो का मूल्यांकन
प्रतिभागियों द्वारा भेजे जाने वाले फोटोग्राफ्स के मूल्यांकन के लिए अनूप गुआ ,बिरेन पटनायक और देशकल्याण चौधरी को निर्णायक बनाया गया है।