धनबाद में कोरोना बलास्ट, एक दिन में रिकार्ड 61 पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 600 पहुंची
धनबाद जिले में बुधवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में आज एक साथ 61 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। यह एक दिन का रिकार्ड है।
- अब तक 14 की मौत
- 430 ठीक होकर घर लौटे
धनबाद।धनबाद जिले में बुधवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में आज एक साथ 61 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं।यह एक दिन का रिकार्ड है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने से लोग भयभीत होने लगे हैं। इसके साथ ही धनबाद जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या छह सौ के करीब पहुंच गयी है।
धनबाद के गांधी रोड, भूली, रेलवे हॉस्पिटल, धनबाद कोऑपरेटिव बैंक, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक, रांगाटांड, जयप्रकाश नगर, बासुदेव हेरिटेज मनोरमा नगर, डीजीएमएस, गुजराती मोहल्ला और पुलिस लाइन में एक-एक नये पेसेंट मिले हैं। चक्रवर्ती नर्सिंग होम, हीरापुर और सूर्य विहार कॉलोनी में दो - दो, अशर्फी हॉस्पिटल में तीन तथा कोयलानगर में चार संक्रमित मिले हैं। बरारी कोक प्लांट से दो, पुटकी से तीन, मुनीडीह से तीन, झरिया कोईरीबांध से एक, भागा से एक, एसीसी प्लांट सिंदरी से चार, कुमारधुबी एसबीआइ कॉलोनी से एक, चिरकुंडा से सात, तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी से एक, कतरासगढ़ से दो, सलानपुर से पांच, बासजोड़ा से एक, शहीदाबाद तोपचांची से एक, गोमो से एक और गोविंदपुर बाजार से दो कोरोना संक्रमित मिले हैं।
कोरोना संक्रमित एक पेसेंट की आज कोविड-19 हॉस्पीटल में मौत भी हो गयी है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गयी है। जिला प्रशासन के रिकार्ड में कोरोना पेसेंट की संख्या 594 बतायी गयी है। इनमें से 430 ठीक हो गये हैं। कोयला राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। रूरल एरिया के मुकाबले अर्बन एरिया में कोरोना वायरस का फैलाव काफी तेजी से हो रहा है। जिले में मंगलवार को मिले 37 पॉजिविट में से टाउन एरिया के ही 27 पेसेंट थे।
धनबाद 29 जुलाई मेडिकल बुलेटिन
स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 412
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 49
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 213
इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन
सदर अस्पताल : 11
पीएमसीएच : 23
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 07
कुल : 41
आईसोलेशन : 07
स्वाब सैंपल
पीएमसीएच : 24
सदर अस्पताल : 159
बाघमारा : 00
टुंडी : 00
कुल : 183
कुल पोजिटिव केस : 565
एक्टिव केस :
कोविड -19 अस्पताल : 23
पीएमसीएच : 87
संक्रमण से ठीक हुए :
कोविड -19 अस्पताल : 00
पीएमसीएच : 07
आउट स्टेशन केस : 05
निधन : 13