धनबाद: मुराइडीह के पास हीरक रोड पर दो बाइक की सीधी टक्कर, दो लोगों की मौत, एक युवक की हालत गंभीर
कोयला राजधानी धनबाद के बरोरा पुलिस स्टेशन एरिया के डुमरा-कतरास हीरक रोड पर सोमवार को मुराइडीह के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बरोरा पुलिस स्टेशन एरिया के डुमरा-कतरास हीरक रोड पर सोमवार को मुराइडीह के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
यह भी पढ़ें:देवघर: पूरा फैमिली मिलकर लूटता था वाहन, लूट की वाहनों से बिहार में ढोते थे शराब
मृतकों में बाघमारा के खोनाठी निवासी दीपू कुमार (39 ) तथा बोकारो जिले के जैनामोड़ (मोहनपुर) निवासी राजू महतो (32)शामिल हैं। जख्मी रांची निवासी सोनू (26) का इलाज एसएनएमएमसीएच धनबाद में चल रहा है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, दोनों बाइक पर सवार किसी भी व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था। राजू और सोनू रिश्तेस में मामा-भांजा हैं। दोनों तीन दिन पहले अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे। शाम में बाइक पर सवार होकर मुराइडीह काॅलोनी जा रहे थे। विपरीत दिशा मुराइडीह से खोनाठी निवासी दीपू बाइक से आ रहा थे। दोनों की बाइक में मुराइडीह पुल के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई। सूचना पाकर बरोरा पुलिस की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सोनू और दीपू को बाघमारा हॉस्पिटल तथा राजू को डुमरा हॉस्पिटल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बाघमारा हॉस्पिटल से सोनू और दीपू को धनबाद रेफर कर दिया गया, जबकि राजू को निचितपुर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने राजू को मृत घोषित कर दिया।
धनबाद ले जाने के दौरान दीपू की भी मौत रास्ते में ही हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बहालडीह से राजू और सोनू के स्वजन डुमरा अस्पताल पहुंचे। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। राजू पुणे में काम करता था। वह कुछ दिन पहले पुणे से अपने घर आया था। उसकी मौत से दो पुत्र और पत्नीे का सहारा छिन गया। दूसरा मृतक दीपू बीएसएल बोकारो में ठेका मजदूरी करता था।