धनबाद: सुदामडीह संयुक्त मोर्चा के दोनों गुट का विवाद सुलझा, पेलोडर से कोयला लोडिग शुरू
बीसीसीएल की ईस्टर्न झरिया एरिया के सुदामडीह एएसपी कोलियरी के न्यू कोल डिपो से डीओ कोयला उठाव को लेकर पिछले 26 दिनों से संयुक्त मोर्चा के दो गुटों के बीच चला आ रहा विवाद मंगलवार को समाप्त हो गया।
धनबाद। बीसीसीएल की ईस्टर्न झरिया एरिया के सुदामडीह एएसपी कोलियरी के न्यू कोल डिपो से डीओ कोयला उठाव को लेकर पिछले 26 दिनों से संयुक्त मोर्चा के दो गुटों के बीच चला आ रहा विवाद मंगलवार को समाप्त हो गया। इसके बाद पेलोडर से कोयला का उठाव शुरू हो गया।
कोयला उठाव शुरू होने से मैनेजमेंट व पुलिस ने राहत की सांस ली है।मैनुअल लोडिग की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मेन गेट के सामने पिछले 26 दिन से आंदोलन चल रह था। मोर्चा नेता सुभाष सिंह ने कहा कि मोर्चा की मांग पर मैनेजमेंट ने कहा कि मैनुअल लोडिग को लेकर उच्च प्रबंधन को पत्र भेजा जायेगा। फिलहाल मशीन लोडिग में मोर्चा के भी मजदूरों को पीकिग ब्रेकिग में काम देने की सहमति बनी है। मौके पर वीरेंद्र निषाद, ब्रजेश सिंह, रामदीप सिंह, साजन सिंह, विश्वजीत सिंह, बसंती देवी, प्रेम कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।