रांची: सीएम हेमंत सोरेन से मिले रणविजय सिंह,बाघमारा के विक्की भुइंया की गुमशुदगी से कराया अवगत
बाघमारा निवासी बिक्की भुइंया की गुमशुदगी का मामला सीएम हेमंत सोरेन तक पहुंच गया है। झारखंड कांग्रेस के सचिव रणविजय सिंह ने मंगलवार को मामले सीएम से मुलाकात की।
रांची।बाघमारा निवासी बिक्की भुइंया की गुमशदगी का मामला सीएम हेमंत सोरेन तक पहुंच गया है। झारखंड कांग्रेस के सचिव रणविजय सिंह ने मंगलवार को मामले सीएम से मुलाकात की। सीएम ने मामले में समुचित करने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि विक्की देवघर किस कंपनी में काम करने गया था। वह लापता है। विक्की के परिजनों सोमवार को रणविजय से मिलकर गुहार लगायी थी। रणविजय ने मामले में मदद का भरोसा दिलाया था।