धनबाद: तोपचांची व राजगंज में कोरोना संक्रमण से मृत परिवारों के लिए संबल किट का वितरण
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना की वजह से मृतक परिवारों के लिए सरकार की ओर से पूर्ण सहानुभूति और संवेदना के साथ प्रखंड स्तर के और जिला स्तर के अफसरों को उस परिवार पीड़ित परिवार के लिए *संबल किट* अर्थात परिवार के लिए सहारा बनने की प्रयास शुरू की गई है।
धनबाद। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना की वजह से मृतक परिवारों के लिए सरकार की ओर से पूर्ण सहानुभूति और संवेदना के साथ प्रखंड स्तर के और जिला स्तर के अफसरों को उस परिवार पीड़ित परिवार के लिए *संबल कीट* अर्थात परिवार के लिए सहारा बनने की प्रयास शुरू की गई है।
इसके तहत शुक्रवार टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो के सुपुत्र दिनेश कुमार महतो की ओर से संबल किट वितरीत किया गया। तोपचांची ब्लॉक के दुमदुमी पंचायत स्थित नर्कोपी गांव के राजेंद्र प्रसाद महतो की आठ मई को कोरोना संक्रमण के कारण इस मौतो हो गयी थी, उनके परिवार को संबल कीट प्रदान किया गया। इस किट में लगभग माह भर के लिए चावल,दाल,आटा, तेल, रिफाइन, बिस्कुट, साबुन, आलू,प्याज ,चीनी, मसाले, काबुली चना, लाल चना, साबुन नहाने का, साबुन धोने का, टूथपेस्ट, ब्रश, जूस,मास्क एवं सैनिटाइजर हैं। दैनिक जीवन की आवश्यकता जिसमें स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा सके का पैकेट बनाकर पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाने का प्रयास किया गया है।
परिवार का सर्वे टीम की ओर से समस्त प्रकार की सहायता संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। इसमें परिवार के सभी सदस्यों की गणना की गई। आय संबंधी जानकारी, रोजगार संबंधी जानकारी ,पेंशन संबंधी जानकारी ,कृषि संबंधी जानकारी ,बच्चों के पढ़ाई और रोजगार संबंधी जानकारी, एकत्र किया गया।बीडीओ ने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली हर संभव सहायता अविलंब उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।सीओ त्रिवेदी ने कहा की राजस्व संबंधी या भूमि संबंधी किसी भी प्रकार का कोई समस्या है तो आप बताएं कार्यालय हरसंभव आपकी मदद करेगा। विधायक प्रतिनिधि श्री चौधरी एवं विधायक सुपुत्र दिनेश महतो की ओर से परिवार को सांत्वना के साथ हर संभव मदद और धैर्य रखने की कामना की।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, बीडीओ केस्टो कुमार बेसरा,सीओ विकास कुमार त्रिवेदी, अंचल निरीक्षक रिशिकेश मरांडी प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुलदीप प्रसाद महतो, चिकित्सा पदाधिकारी के प्रतिनिधि प्रवीण कुमार यादव,सर्वे टीम की ओर से कनक कांति मेहता पंचायत के रोजगार सेवक श्री सुरेश कुमार, राजकुमार महतो, सोनू पाल, भोला, सुरेश महतो एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति थे। पीड़ित परिवार की ओर से सुरेश कुमार महतो एवं भुनेश्वर महतो स्वर्गीय राजेंद्र महतो की पत्नी अंशु कुमारी परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे
राजगज पंचायत के तेली कुल्ही में भी संबल किट वितरित
कोरोना संक्रमण के कारण बाघमारा ब्लॉक के राजगज पंचायत, तेली कुल्ही के स्वर्गीय आलो देवी के परिवार के लिए सरकार कि ओर से सहानुभूति ओर संवेदना उस पीड़ित परिवार के लिए *संबंल किट* दिया गया। एमएलए मथुरा प्रसाद महतो को सुपुत्र दिनेश कुमार महतो की ओर से किट वितरण किया गया। मौके पर बीडीओ सुनील प्रजापति, सीओ कमल किशोर प्रसाद, सोनू पाल, भोला समेत अन्य उपस्थित थे।