धनबाद: रेलवे स्टेशन, चेक पोस्ट हर यात्री की होगी स्टेपिंग,जिले की बॉर्डर पर होगी स्पेशल चेकिंग, ई-पास के बिना नहीं मिलेगा इंट्री
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने ने कहा है कि वैश्विक महामारी की दूसरी घातक लहर में कोरोनावायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए 16 मई से 27 मई तक विस्तारित लॉकडाउन की अवधि में सभी इंसिडेंट कमांडर अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी के सहयोग से विशेष चौकसी रखेंगे। कोरोना से बचने के लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगे। झरिया, गोविंदपुर, बाघमारा, पुराना बाजार के हाट, बाजार, सब्जी मंडियों में पुलिस स्पेशल पेट्रोलिंग करेगी।
- हाट, बाजार, सब्जी मंडियों में होगी पुलिस स्पेशल पेट्रोलिंग
- गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर
- एसएनएमएमसीएच व सदर अस्पताल मेंसिविल, विद्युत एवं सप्लाई कार्य के लिए 16 मई तक रिक्विजिशन देने का निर्देश
धनबाद। डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने ने कहा है कि वैश्विक महामारी की दूसरी घातक लहर में कोरोनावायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए 16 मई से 27 मई तक विस्तारित लॉकडाउन की अवधि में सभी इंसिडेंट कमांडर अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी के सहयोग से विशेष चौकसी रखेंगे। कोरोना से बचने के लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगे। झरिया, गोविंदपुर, बाघमारा, पुराना बाजार के हाट, बाजार, सब्जी मंडियों में पुलिस स्पेशल पेट्रोलिंग करेगी। यहां लोगों के बीच दो गज की दूरी सुनिश्चित कराना आवश्यक है। गाइडलाइंस का उल्लघंन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करें। 16 से 27 मई तक लोगों की अनावश्यक मूवमेंट और घरों से बाहर निकलने पर काबू कर लिया तो कोरोना संक्रमण बहुत हद तक कंट्रोल हो जायेगा।
यह बातें डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने आज 16 मई से 27 मई तक विस्तारित लॉकडाउन अवधि को लेकर सर्किट हाउस स्थित वॉर रूम से आयोजित ऑनलाइन बैठक में सभी इंसिडेंट कमांडरों को दिया। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा जिले की बॉर्डर, चिरकुंडा, मैथन व पंचेत चेक पोस्ट तथा बिहार राज्य से लगने वाली बॉर्डर पर बैरियर लगाकर बिना ई-पास के किसी भी वाहन को जिले में प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्राइेवट वैकिल में कोई बीमार व्यक्ति को लेकर जा रहे हैं और उनके पास ई-पास नहीं है तो उन्हें आवागमन की छूट प्रदान करें। वहीं प्राइेवट वैकिल पर सवारी ढोने वाले के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कार्रवाई करे।उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन सहित सभी चेकपोस्ट से जिले में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की होम कोरेंटिन के लिए स्टापिंग की जायेगी। वहीं गुड्स ट्रांसपोर्ट को बॉर्डर पर रोकने की आवश्यकता नहीं है। प्राइेवट वैकिल को रोककर उनका पास अवश्य चेक करें।
ऑनलाइन बैठक में एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की अधिक चिंता है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की सघन गश्त करेगी। इंटरेस्ट स्टेट, इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट पर बैरिकेडिंग की जाएगी। झरिया, गोविंदपुर, बाघमारा, पुराना बाजार के हाट, बाजार, सब्जी मंडियों में पुलिस स्पेशल पेट्रोलिंग करेगी।डीसी ने 16 मई से 27 मई तक विस्तारित लॉकडाउन अवधि को लेकर सभी को विस्तार से बताया और गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन कराने का निर्देश दिया।
एसएनएमएमसीएच व सदर अस्पताल मेंसिविल, विद्युत एवं सप्लाई कार्य के लिए 16 मई तक रिक्विजिशन देने का निर्देश
सदर अस्पताल एवं शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में सिविल, विद्युत एवं सप्लाई कार्यों के लिए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने भवन प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल (आपूर्ति) तथा विद्युत प्रमंडल (वर्क्स) के कार्यपालक अभियंताओं को 16 मई तक रिक्विजिशन देने का निर्देश दिया है।इस संबंध में डीसी ने बताया कि दोनों अस्पताल में पाइप लाइन से निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई के लिए सिविल, विद्युत एवं सप्लाई कार्यों की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में मेल व फीमेल वार्ड, फर्स्ट फ्लोर में कॉरिडोर, मेडिकल गैस पाइपलाइन, मैनीफोल्ड रूम का इलेक्ट्रिफिकेशन, ट्रांसफार्मर तथा एसएनएमएमसीएच के सेकंड फ्लोर में फ्लोरिंग, विद्युतीकरण, ऑक्सीजन मैनीफोल्ड का प्लेटफार्म, मैनीफोल्ड रूम में इलेक्ट्रिफिकेशन तथा लोड के अनुरूप एमसीबी इत्यादि का काम किया जाना है।दोनों हॉस्पीटल में उपरोक्त कार्य को समय पर संपन्न कराने के लिए भवन प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल (आपूर्ति) तथा विद्युत प्रमंडल (वर्क्स) के कार्यपालक अभियंताओं को 16 मई तक रिक्विजिशन देने का निर्देश दिया है।