धनबाद में अब सुबह 9:00 से संध्या 7:00 बजे तक खुलेगी सभी दुकानें
जिले में अब सुबह 9:00 से संध्या 7:00 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी। ज़िला प्रशासन व धनबाद जिला चेम्बर के आपसी सहमति बनी है। इससे व्यापारियों में खुशी का माहौल है।
धनबाद। जिले में अब सुबह 9:00 से संध्या 7:00 बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी। ज़िला प्रशासन व धनबाद जिला चेम्बर के आपसी सहमति बनी है। इससे व्यापारियों में खुशी का माहौल है।
फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेम्बर के अध्यक्ष श्री चेतन प्रकाश गोयनका एवं महासचिव अजय नारायण लाल ने ज़िला प्रशासन के अफसरों से मिलकर पिछले दिनों सील की गई दुकानों को खोलने की अनुमति देने की मांग की। ज़िला प्रशासन द्वारा सकारात्मक आश्वासन देते हुए एक से दो दिन में सभी दुकानों को खुलवाने का आश्वासन दिया गया।
जिला प्रशासन द्वारा सुबह 9:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमती दी गई थी वह अब अब संध्या 7:00 बजे तक खुल सकेगी।ज़िला प्रशासन ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि कोई भी रेस्टोरेंट टेक-अवे एवं होम डिलीवरी के अलावे बैठाकर खिलाते हुए पकड़े जायेंगे तो उस पर सख्त करवाई होगी।