धनबाद: पर्यावरण संरक्षण और गौ सेवा हर व्यक्ति की जिम्मेवारी : चंद्रशेखर अग्रवाल

एक्स मेयर व बीजेपी लीडर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा है कि गौ रक्षा एवं संरक्षण मानव समाज का परम धर्म है। भारतीय गाय सूर्य से विकरण होने वाली ऊर्जा को ग्रहण कर पंचगव्य दूध, दही, घी, गोबर एवं मूत्र द्वारा सृष्टि को सृजित करती है। 

धनबाद: पर्यावरण संरक्षण और गौ सेवा हर व्यक्ति की जिम्मेवारी : चंद्रशेखर अग्रवाल

धनबाद। एक्स मेयर व बीजेपी लीडर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा है कि गौ रक्षा एवं संरक्षण मानव समाज का परम धर्म है। भारतीय गाय सूर्य से विकरण होने वाली ऊर्जा को ग्रहण कर पंचगव्य दूध, दही, घी, गोबर एवं मूत्र द्वारा सृष्टि को सृजित करती है। 
उक्त बातें चंद्रशेखर अग्रवाल ने गुरुवार को श्री झरिया धनबाद गोशाला बस्ताकोला में कही। श्री अग्रवाल पहली रोटी गाय को अभियान एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के तहत बस्ताकोला गोशाला पहुंचे थे।गौशाला में गौ माताओं को रोटी खिलाने के पश्चात उन्होंने परिसर में पौधरोपण भी किया। मौके पर एचडीएफसी बैंक के उज्जवल सिन्हा अशोक पुल्लई, राकेश ठाकुर एवं रवि रंजन के अलावा संतोष सिंह, अजयकांत सिन्हा, अवध बिहारी राम, सोनू कुमार चंद्रवंशी भी थे। 
पौधरोपण के पश्चात उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए गो और पेड़ पौधे परम आवश्यक हैं।मॉनसून के इस सत्र में अत्याधिक पौधे लगाकर हम पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं। उन्होंने गौशाला समिति एवं एचडीएफसी बैंक को पौधरोपण आयोजन के लिए साधुवाद दिया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य अनिल खेमका, मुरलीधर पोद्दार, द्वारका प्रसाद गोयंका, अशोक सराफ, बप्पी बाउरी, अवध बिहारी राम उपस्थित थे।