धनबाद: कोरोना काल के दौरान राज्य सरकार ने सिर्फ टिप्पणी की, काम नहीं: रागिनी सिंह
कोविड-19 की चुनौती सेमिनार के दौरान बीजेपी बस्ताकोला मंडल की ओर से गुरुवार को शिवकली स्कूल कैंपस में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।इसमें मुख्य वक्ता के रूप में बीजेपी लीडर रागिनी सिंह, महानगर उपाध्यक्ष मानस प्रसून, उपाध्यक्ष उमेश यादव, किसान मोर्चा के स्वरूप भट्टाचार्य उपस्थित थे।
धनबाद। कोविड-19 की चुनौती सेमिनार के दौरान बीजेपी बस्ताकोला मंडल की ओर से गुरुवार को शिवकली स्कूल कैंपस में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।इसमें मुख्य वक्ता के रूप में बीजेपी लीडर रागिनी सिंह, महानगर उपाध्यक्ष मानस प्रसून, उपाध्यक्ष उमेश यादव, किसान मोर्चा के स्वरूप भट्टाचार्य उपस्थित थे।
सेमिनार को संबोधित करते हुए बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने ठोस कदम उठाये हैं।जिसकी वजह से आज हमारा देश पूरी तरह सुरक्षित है। मोदी जी न सिर्फ कोरोना महामारी से लड़ने के लिए तैयार रहें बल्कि लोगों का जीवन यापन कैसे हो, पलायन करने वाले मजदूर अपने घर तक कैसे पहुंचे व उन्हें राशन कैसे पहुंचा जाय इन सभी जिम्मेदारियों के साथ देश को पुनः खड़ा करने का प्रयास करने में लगे हैं।
रागिनी सिंह ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि के अलावा राज्य सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई।राज्य सरकार ने सिर्फ केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ने का काम किया। जबकि उन्हें अपने राज्य को सुरक्षित करने में पर विशेष ध्यान देना चाहिए था। राज्य सरकार को स्वास्थ्य सुविधाएं व स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे दुरुस्त हो, इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। था। लेकिन राज्य के मिनिस्टर व एमएलए सिर्फ केंद्र पर निशाना साधते रहें। इससे इनकी मनोदशा पूरी तरह से साफ होती है कि ये विकास की सरकार नहीं बल्कि लूट खसोट की सरकार है।रागिनी सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर सराहना करते हुए कहा कि महामारी के दौरान भी घर घर जाकर लोगों की मदद करते रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा ने किया। संचालन मंडल महामंत्री तरुण राय व धन्यवाद ज्ञापन संतोष रवानी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति मोर्चा धनबाद महानगर के उपाध्यक्ष बलराम हरि, रिंकू सिंह, अरुण मिश्रा, अजय राय काजू, सुप्रिय रंजन, शंकर लोहार, संजय रवानी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गुप्ता, भाजपा मंडल मंत्री शोभा देवी, ईश्वर प्रसाद, अशोक गागर, अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष सगुप्ता अंजुम, अनीत सिंह, सुखदेव सिंह, किशोर प्रेसाद, आकाश पासवान, प्रेम पांडे, रंजित दास, कौशल शर्मा, रंजन कुमार सिंह, राजेश राम, सोनू रजक, अफजल अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे।