धनबाद: नाबालिग ने सुदामडीह बिरसा पुल से दामोदर नदी में कूदकर की जान देने की कोशिश
सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया मोहलबनी बिरसा पुलिस से मंगलवार को एक किशोरी के दामोदर नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की। युवकों ने अपनी जान पर खेलकर उसे बचा लिया। नाबालिग का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।
- ननिहाल से घर जाने को लेकर हुआ था विवाद
धनबाद। सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया मोहलबनी बिरसा पुलिस से मंगलवार को एक किशोरी के दामोदर नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की। युवकों ने अपनी जान पर खेलकर उसे बचा लिया। नाबालिग का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।
भौंरा की रहने वाली एक 14 साल की नाबालिग ने सुदामडीह के बिरसा पुलिस से दामोदर नदी में छलांग लगा दी। नाबालिग को नदी में छलांग लगाते एक व्यक्ति देखा। उसने पुल से सटे रही है। पानी के बहाव में लड़की पुल से काफी आगे निकल गई थी। दोनों युवक किनारे जाकर नदी में कूदकर लड़की को बहार निकला।
सूचना पाते ही सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को चासनाला पीएचसी भिजवाया। प्रथामिक उपाचर के बाद बच्ची को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया। बताया जाता है कि नाबालिग लड़की भौरा स्थित अपने नाना के घर में रहती है। वह मंगलवार को अपने घर जाने के लिए जिद कर रही थी। नाना ने कहा कि शात तक जाना। इसके बाद वह नहाने की बात कहकर घर से निकल गईं। बिरसा पुल पहुंचकर नदी में छलांग लगा दी।