धनबाद: कन्हाई चौहान की स्कॉर्पियो पर हमला मामले में एमएलए ढुल्लू महतो व उनके भाई समेत सात के खिलाफ FIR
कन्हाई चौहान की स्कॉर्पियो पर बमों से हमला मामले में बरोरा पुलिस स्टेशन में एमएलए ढुल्लू महतो व उनके भाई शत्रुघ्न महतो समेत सात के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है।
धनबाद। कन्हाई चौहान की स्कार्पियो पर शुक्रवार की शाम बमों से हमला मामले में बरोरा पुलिस स्टेशन में एमएलए ढुल्लू महतो व उनके भाई शरद उर्फ शत्रुघ्न महतो, अजय महतो, कृष्णा रविदास (चिटाही) तथा बलराम चौबे (मंदरा) और दो अननोन के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है। कन्हाई चौहान की कंपलेन पर दर्ज एफआइआर में षड्यंत्र के तहत एकमत होकर जान मारने की नीयत से बम से हमला करने तथा गाड़ी को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
कन्हाई ने अपनी कंपलेन में कहा है कि वह धनबाद से अपने घर आ रहे थे।झगराही में प्रिंस वाशिंग एंड रिपेयरिंग सेंटर के समीप गाड़ी धीमी होते ही दो बाइक सवार लोग ताबड़तोड़बम से गाड़ी पर हमला कर दिये। इसमें मनोज चौहान एवं कारू यादव घायल हो गये। गाड़ी में बैठे उनके अलावा किरण महतो और ड्राइवर पारस समेत अन्य लोग बाल-बाल बच गये। कन्हाई का कहना है कि वह हमला करने वालों को देखकर पहचान लेंगे। बाइक पर शरद उर्फ शत्रुघ्न महतो, अजय महतो, कृष्णा रविदास तथा बलराम चौबे व अन्य दो लोग सवार थे। कन्हाई का आरोप है कि एमएलए ढुल्लू महतो ने उनलोगों की मर्डर का षड्यंत्र रचा था,लेकिन वे बच गये।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की देर शाम हीरक रोड झगराही मोड़ के समीप कन्हाई चौहान की स्कॉर्पियो पर बाइक सवार लोगों ने बमों से हमला किया था। हमले में गाड़ी में सवार मनोज नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। स्कार्पियो पर कन्हाई के साथ जेएमएम लीडर कारु यादव, किरण महतो समेत आठ लोग सवार थे। घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी व लोकल पुलिस के खिलाफ लोगों ने रोड जाम कर दिया था।एसएसपी द्वारा रात साढे दस बजे मोबाइल पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम हटा था।
बाघमारा एमएलए के खिलाफ बोलने वालों पर होता है हमला
जेएमएम लीडर पंकज दिनकर व अमित सिन्हा ने शनिवार को फुलारीटांड़ में प्रेस कांफ्रेस कहा कि बाघमारा एमएलए के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर हमला होता है। साजिश के तहत एमएलए के लोगों ने डीओ धारक कन्हाई चौहान की स्कार्पियो पर बम से जानलेवा हमला किया। एमएलए के लोगों का काम है गोली बम से लोगों को डराना। माफिया भगाओ की बात कहने वाले खुद माफिया बन गयेए हैं। प्रशासन इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे अन्यथा पार्टी के लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मौके पर प्रदीप यादव, गोविद राय, अमित सिंह,संजीव मोदक, विकास पासवान, कुंदन चौहान, मनु यादव, सुनील चौहान, सुनील महतो, अलोक लाला समेत अन्य उपस्थित थे।
प्रायोजित हमला जलेश्वर व विजय झा की साजिश : बच्चू राय
बीजेपी के मंडल अध्यक्ष बच्चू राय ने आरोप लगाया है कि कन्हाई चौहान के स्कार्पियो पर हमला एक्स एमएलए जलेश्वर महतो तथा विजय झा की साजिश का अंग है। मामले में दोनों नेताओं की साजिश के तहत विधायक ढुलू महतो, उनके भाई शत्रुघ्न महतो सहित पार्टी कार्यकर्ताओं का नाम घसीटा जा रहा है। इतिहास गवाह है कि ढुल्लू महतो ने कभी गोली बम की राजनीति नहीं की है। कारू यादव व कन्हाई चौहान ने सस्ती लोकप्रियता के लिये अपने ही लोगों से हमला करवा कर एमएलए को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। जिला प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई को सामने लाने का प्रयास करे।
प्रेस कांफ्रेस में महुदा मंडल के अध्यक्ष शेखर सिंह, जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि अलग-अलग वाहनों में चलने वाले कारू व कन्हाई अचानक एक ही वाहन में कैसे आ गये। हमला हुआ तो उनको एक खरोंच तक भी नहीं आई। जिस समय यह घटना घटी उस समय एमएलए के बाई शत्रुघ्न महतो अपने घर में पूजा कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस कर सकती है। पहले भी कई घटनाओं में इन लोगों का नाम दिया गया था, लेकिन पुलिस जांच में सभी मामला झूठा साबित हुआ। पूर्व में जिला बदर किये गये लोग सरकार के संरक्षण में गोली बम की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बरोरा पुलिस ने दिन में कांग्रेस समर्थक शंकर बेलदार को उनके एक साथी के साथ कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसी बौखलाहट में विरोधी घटना को अंजाम देकर बीजेपी समर्थकों को झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं। प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करेगा तो वे सड़क पर उतर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।मौके पर डबलू महथा, सूर्यदेव मिश्रा, नागेश्वर सिंह, पप्पू सिंह, राजू शर्मा, दिनेश ठक्कर,गौतम पांडेय, सुनील रवानी, नरेश ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे।