धनबाद: खरखरी में फायरिंग व मारपीट मामले में दोनों ओर से FIR, 72 नेम्ड,एमएलए के भाई के खिलाफ भी केस
मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के खरखरी में बुधवार की रात हुई फायरिंग, मारपीट व तोड़फोड़ की घटना के बाद से टेंशन बना हुआ है। दोनों पक्ष की ओर से दी गयी कंपलेन के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग दो एफआइआर दर्ज की गयी है।
धनबाद। मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के खरखरी में बुधवार की रात हुई फायरिंग, मारपीट व तोड़फोड़ की घटना के बाद से टेंशन बना हुआ है। दोनों पक्ष की ओर से दी गयी कंपलेन के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग दो एफआइआर दर्ज की गयी है।
खरखरी बस्ती के शेख जमीर द्वारा दी गई कंपलेन पर खरखरी दुर्गा मंदिर निवासी काली शर्मा, दुर्गा शर्मा, आनंद शर्मा, चिटाही बस्ती के शरद महतो, प्रेम महतो, तेजवीर सिंह, खरखरी बस्ती के शेख रब्बुल, गोपाल बाउरी, वीरेन गोप, दिनेश भुइयां, आशा कोठी खटाल के सुरेंद्र यादव, बरोरा चेक पोस्ट के शंकर मंडल, महेशपुर के रितिक सिंह, तेलोटांड़ के देवानंद चौहान, कतरास बाजार के धर्मेद्र गुप्ता, बरोरा बस्ती के संतोष महतो, बाघमारा के गोपाल चौहान, टुंडू के सचिन पासवान, गौतम मंडल, सोनारडीह के लखन शर्मा, माथा बांध के पप्पू चौहान, बरोरा के रंजीत सिंह, मंदरा के बलराम चौबे, हेमंत रवानी मंडल, केंदुआडीह के डोली चौहान समेत आठ-10 अननोन को एक्युज्ड बनाया गया है। इनलोगों के खिलाफ जान मारने के नियत से गोली व बम चलाने का आरोप लगाया है।
खरखरी दुर्गा मंदिर निवासी बैजनाथ शर्मा की कंपलेन पर दर्ज केस में आशाकोठी खटाल के कारु यादव, खरखर बस्ती के शेख गुड्डु, शेख चुन्नू, शेख डॉक्टर, माथाबांध के कन्हाई चौहान, उमेश चौहान, दुखहरण चौहान, मंडल केंदुआडीह के बलराम दास, सूरज दास, संजय दास, कतरास की कमला कुमारी, अपर मंदरा के शंकर बेलदार, प्योर बरोरा के महेंद्र चौहान, गणेशपुर के महेंद्र चौहान उर्फ गुड्डी, खरखरी बस्ती के शेख जाकिर, शेख नवाब, शेख जलील,शे ख अनवर, शेख खालिद, शेख हमीद, शेख डब्लू, शेख अंजर, शेख मोबिन, शेख इरशाद, जयराम बाउरी, हिप्पी बाउरी, सोनू गोप, तेलोटांड के विशु चक्रवर्ती, फुलारीटांड आशाकोठी खटाल के मुकेश यादव, दिलीप यादव, मंटु यादव, धुतर यादव, अशर्फी यादव, फुलारीटांड के राजेश यादव, ब्राह्मणडीहा के राकेश ग्याली, बुदौरा के दीपु गुप्ता, बाल्मीकि यादव, सोनू गुप्ता, राहुल पासवान, नावागढ़ के संजीव मोदक, अनुप मोदक, अशोक मोदक, दुलाल मोदक, खरखरी कालोनी के बजरंगी पासवान और दिनेश पासवान के अलावा दस-पंद्रह अननोन को एक्युज्ड बनाया गया है। इनलोगों के खिलाफ एक मत होकर घर में घुसकर लूटपाट करने, वाहन को तोड़फोड़ करना तथा बम चलाने व फायरिग करने का आरोप लगाया गया है।