धनबाद: जिले में तीन रोड एक्सीडेंट में चार की मौत,जीटी रोड पर मुगमा बाइपास में दम्पती को ट्रक ने रौंदा
कोयला राजधानी धनबाद में मंगलवार को तीन अलग-अलग एरिया में रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें चितरंजन रेलवे के टेक्नीशियन 56 वर्षीय रामदास और उसकी पत्नी बिजोला दास भी शामिल हैं। गिरिडीह के रहने वाले सब्जी विक्रेता सुखदेव प्रसाद वर्मा और अन्य एक अन्य महिला की भी जान गयी है।
- मुगमा, गोविंदपुर व पाथरडीह में हुई रोड एक्सीडेंट
- रेलवे टेक्नीशियन और उसकी पत्नी, एक सब्जी विक्रेता और एक वृद्ध महिला की गयी जान
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में मंगलवार को तीन अलग-अलग एरिया में रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें चितरंजन रेलवे के टेक्नीशियन 56 वर्षीय रामदास और उसकी पत्नी बिजोला दास भी शामिल हैं। गिरिडीह के रहने वाले सब्जी विक्रेता सुखदेव प्रसाद वर्मा और अन्य एक अन्य महिला की भी जान गयी है।
मुगमा में ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर
निरसा पुलिस स्टेशन एरिया मुगमा डिनोबली स्कूल के सामने बाइपास में एक अज्ञात ट्रक ने स्कूटी सावर पति-पत्नी को रौंद डाला। मौके पर स्कूटी सावर जामताड़ा जिले के मिहिजाम पुलिस स्टेशन एरिया के गोराई नाला रामपदो दास (चितरंजन रेलवे के टेक्निशिन) व उनकी वाइ्रफ बिजोला दास की मौत हो गयी। दंपत्ति अपनी बेटी की ससुराल सुगियाडीह से जामातड़ा लौट रहे थे।
गोविंदपुर में सब्जी विक्रेता की मौत
गोविंदपुर पोखरिया मोड़ के समीप गिरिडीह जिले के गांडेय महतुडीह निवासी सुखदेव प्रसाद वर्मा पिकअप वैन से गोविंदपुर जा रहे थे। पिकअप वैन के आगे ठोकर आ जाने के कारण पीछे बैठआ सुखदेव रोड पर गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वह गोविंदपुर हटिया बाजार में वह सब्जी बेचने आता था।
पाथरडीह स्टैंड में वृद्ध महिला की मौत
सुदामडीह पुलिसस्टेशन एरिया पाथरडीह बस स्टैंड के समीप झरिया सिंदरी मुख्य मेन रोड हाइ स्पीड कार ने एक वृद्ध महिला को कुचल दिया। एक्सीडेंट में वृद्ध के साथ-साथ कार ड्राइवर भी घायल हो गया। सुदामडीह पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा। डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। कार ड्राइवर का अभी इलाज चल रहा है।